Redmi Note 11R स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। रेडमी नोट सीरीज के नए स्मार्टफोन के बारे में पिछले कुछ दिनों से लगातार जानकारी सामने आ रही थी। नए रेडमी नोट 11R में कंपनी के रेडमी नोट 11ई और पोको एम4 5G वाली ही डिजाइन दी गई है। लेकिन गौर करने वाली बात है कि पोको एम4 5जी डिवाइस भी रेडमी नोट 11ई का थोड़ा सा बदला हुआ वेरियंट है। अगर बात करें नए रेडमी नोट 11R की तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और ऐंड्रॉयड 12 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Redmi Note 11R Price
रेडमी नोट 11R की बिक्री 30 सितंबर से चीन में शुरू होगी। इसके 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1299 चीनी युआन (करीब 14,800 रुपये) है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1499 चीनी युआन (करीब 17,000 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1699 चीनी युआन (करीब 19,300 रुपये) में मिलेगा।
डिवाइस को आइस क्रिस्टल गैलेक्सी, मिस्टीरियस ब्लैक रियल्म और पोलर ब्लू ओशन कलर में लॉन्च किया जाएगा।
Redmi Note 11R Specifications
रेडमी नोट 11R में 6.58 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन (2408 x 1080 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। वहीं डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर ड्यूड्रॉप नॉच मिलती है।
रेडमी नोट 11R में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है।
फोन में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। रेडमी नोट 11R में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। रेडमी के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W स्टैंडर्ड वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल सिम, 5G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GNSS और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी नोट 11R में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर मिलता है। इसके अलावा फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, फिंगरप्रिंट सेंसर और IP52 रेटिंग मिलती है।