Redmi Note 11 Series Price cut: Redmi ने भारत में अपनी Redmi Note 11 Series के दाम में कटौती कर दी है। Redmi Note 11 Pro Plus, Redmi Note 11S और Redmi Note 11 की कीमतें कम की गई हैं। शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर नई लिस्टिंग के मुताबिक, इन तीनों रेडमी 11 सीरीज स्मार्टफोन के दाम 2000 रुपये तक कम कर दिए हैं। भारत में अब रेडमी नोट 11 प्रो प्लस की कीमत 19,999 रुपये, रेडमी नोट 11एस की कीमत 15,999 रुपये और रेडमी नोट 11 की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है।

Redmi Note 11 Pro Plus, Redmi Note 11S, Redmi Note 11 Price cut

रेडमी नोट 11 प्रो प्लस के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अब 20,999 रुपये की जगह 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 22,999 रुपये की जगह 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Redmi Note 11 Pro Plus के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 24,999 रुपये की जगह 22,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

बात करें Redmi Note 11S की तो इसके 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,499 रुपये की जगह 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अभी भी पहले वाली कीमत 17499 रुपये में ही बेचा जा रहा है। रेडमी नोट 11एस के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,499 रुपये की जगह 16,999 रुपये में लेने का मौका है।

रेडमी नोट 11 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,499 रुपये की जगह 12,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,999 रुपये की जगह 13,499 रुपये में लेने का मौका है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट अब 14,999 रुपये की जगह 14,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

रेडमी नोट 11 प्रो की कीमत में फिलहाल कोई कटौती नहीं हुई है। इस फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,999 रुपये में जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में लिया जा सकता है।

Redmi Note series 72 million units sold

Redmi Note Series को भारत में 8 साल पूरे हो चुके हैं। इस उपलब्धि पर शाओमी के सब-ब्रैंड रेडमी ने कुछ आंकड़े शेयर किए हैं। रेडमी के मुताबिक, कंपनी ने अभी तक भारत में 72 मिलियन (7 करोड़ 20 लाख) रेडमी नोट सीरीज डिवाइस बेच लिए हैं। इस सीरीज को देश में आम लोगों तक हाई-ऐंड टेक्नोलॉजी को एक्सेस करने और किफायती दाम में बढ़िया फोन पहुंचाने के लिए जाना जाता है।

रेडमी नोट 11 सीरीज की कीमत में कटौती के बाद यह साफ है कि कंपनी देश में Redmi Note 12 Series लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बारे में आने वाले समय में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।