Redmi ने भारत में अपने तीन स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं, जिन्होंने एक्स सीरीज के तहत दस्तक दी है। इनके नाम Redmi Smart TV X65, X55, X50 हैं। रेडमी के इन टीवी का साइज 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच है। रेडमी के इन तीन स्मार्ट टीवी में 4K HDR LED स्क्रीन है। इसके अलावा सभी में एंड्रॉयड 10 के साथ HDR10+ और डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट दिया है। रेडमी के इन तीनों टीवी में एक समान फीचर्स हैं लेकिन अंतर सिर्फ साइज का है। रेडमी सीरीज के इन टीवी में एंड्रॉयड 10 के साथ पैचवॉल यूआई भी दिया गया है।

Redmi स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज की कीमत

रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 50 की कीमत 32,999 रुपये है, जिसका साइज भी 50 इंच का है। Redmi Smart TV X55 की कीमत 38,999 रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरियंट की कीमत 57,999 रुपये है, जिसमें Redmi Smart TV X65 को खरीदा जा सकता है। इनकी बिक्री 26 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इन्हें एमेजॉन और मी इंडिया वेबसाइ से खरीदा जा सकता है।

Redmi स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन

Redmi के ये तीनों टीवी 50, 55 और 65 इंच के स्क्रीन साइज में आते हैं। साथ ही ये टीवी 64 बिट क्वाड कोर ए55 प्रोसेसर पर काम करते हैं, जो माली जी52एमपी 1 जीपीयू, 2जीबी और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज पर काम करते हैं। कंपनी ने इनमें 30वाट का साउंड आउटपुट दिया है, जो डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है।

Redmi टीवी के कनेक्टिविटी पोर्ट

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें तीन HDMI 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक ऑप्टीकल पोर्ट, 3.5 एमएम का जैक, ब्लूटूथ 5.0 और डुअल बैंड वाईफाई दिया है। साथ ही इसमें शाओमी का क्विक वेकअप फीचर दिया है, जो टीवी को इंस्टैंटली बूट अप करती है। पैचवॉल की मदद से इसमें यूनिवर्स सर्च, किड्स मोड, लाइव टीवी और अन्य फीचर्स मिलते हैं। इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट है।

Reliance Jio ने की स्मार्ट टीवी पर धांसू एंट्री

Reliance Jio: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो के एक प्रोडक्ट ने एंड्रॉयड टीवी के प्ले स्टोर पर दस्तक दी है। इसका नाम JioPages है, जो एक वेब ब्राउजर है। बताते चलें कि यह वेब ब्राउजर भारत में बना पहला टीवी वेब ब्राउजर है जिसे विशेष रूप से टीवी के लिए तैयार किया है। यह ब्राउजर हिंदी समेत अधिकतर अन्य भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। अभी तक जियो का यह वेब ब्राउजर JioPages सिर्फ Jio सेट-टॉप-बॉक्स यूजर्स के लिए ही उपयोग के लिए था। लेकिन नई जानकारी के मुताबिक, रिलायंस जियो के JioPages ऐप को ग्लोबल एंड्रॉयड टीवी यूजर्स Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं और अपना पसंदीदा कंटेंट सर्च कर सकते हैं।

JioPages में हैं 4 टैब्स

जियो के इस ब्राउजिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को 4 टैब दिखाई देंगे, जिनके नाम होम, वीडियो, समाचार और क्लिकलिंक हैं। इस ब्राउजर पर यूजर्स 20 से अधिक कैटेगरी से वीडियो देश सकते हैं, साथ ही इसमें संगीत, फिल्में, किड्स और न्यूज देखने का भी मौका मिलेगा। इस ब्राउजर को आसान बनाने के लिए इसमें डाउनलोड मैनेजर का अलग से ऑप्शन दिया गया है। इतना ही नहीं पसंदीदा साइट का बुकमार्क तैयार कर सकते हैं। साथ ही इसमें जरूरी फोटो को डाउनलोड कर देख भी सकते हैं और इसमें पीडीएफ रीडर इनबिल्ट है. जो पीडीएफ फाइल ओपेन करने में मदद करता है।