Redmi K60 Ultra Launched: रेडमी ने अपनी K60 Series का टॉप-ऐंड स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च कर दिया है। वादे के मुताबिक, Redmi K60 Ultra में 6.6 इंच 1.5K रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। Redmi का यह पहला स्मार्टफोन है जो 24 जीबी तक रैम के साथ आता है। IP68 डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ रेटिंग वाला भी यह पहला रेडमी फोन है। रेडमी के60 अल्ट्रा में 1 टीबी तक स्टोरेज मिलती है। जानिए रेडमी के इस स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? कीमत से लेकर फीचर्स तक हर डिटेल…
Redmi K60 Ultra कीमत और उपलब्धता
रेडमी के60 अल्ट्रा स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 30,000 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,799 युआन (करीब 32,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,999 युआन (करीब 34,300 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,299 युआन (करीब 38,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 24 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज मॉडल को 3,599 युआन (करीब 41,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
फिलहाल रेडमी के इस डिवाइस की बिक्री चीन में शुरू होगी। स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। फोन ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।
Redmi K60 Ultra स्पेसिफिकेशन्स
Redmi K60 Ultra में 6.67 इंच (2712 x 1220 पिक्सल) 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 3.35 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर डाइमेंसिटी 9200+ 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Immortalis-G715 GPU मिलता है। स्मार्टफोन में 12 जीबी/16 जीबी और 24 जीबी रैम ऑप्शन दिया गया है। रेडमी के इस हैंडसेट में 256 जीबी/512 GB और 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
रेडमी के60 अल्ट्रा में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी के इस हैंडसेट में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Redmi K60 Ultra स्मार्टफोन डस्ट और वॉटर-रेजिस्टेंट (IP68) रेटिंग दी गई है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.15×75.7×8.49mm और वजन 204 ग्राम है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर मिलते हैं। यह फोन यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, Hi-Res Audio, डुअल स्पीकर्स और डॉल्बी एटमस सपोर्ट मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए रेडमी के60 अल्ट्रा में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में सोनी IMX596 सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।