Redmi K50i स्मार्टफोन में पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स किफायती दाम में मिलते हैं। यह फोन फ्लैगशिप फोन जैसे स्पेसिफिकेशन्स भी ऑफर करता है। रेडमी के इस फोन को Motorola Edge 30 से कड़ी टक्कर मिलती है। हम आपको बताएंगे कि रेडमी के50आई और मोटोरोला एज 30 एक-दूसरे को किस तरह टक्कर देते हैं। जानें पैसे कि लिहाज से कौन सा फोन बेहतर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स ऑफर करता है और किसे खरीदना है फायदेमंद?
Redmi K50i vs Motorola Edge 30 Display
मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाला एमोलेड पैनल दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है और यह HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट रीडर भी मौजूद है।
बात करें रेडमी के50i की तो इस फोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ आती है। इसमें सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। फोन में किनारे की तरफ पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
रेडमी और मोटो के इन दोनों फोन में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं और ये बढ़िया ऑडियो क्वालिटी ऑफर करते हैं।
Redmi K50i vs Motorola Edge 30 Ram, Storage, Processor and Operating System
Redmi K50i स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर दिया गया है जो 4nm प्रोडक्शन प्रोसेस पर बना है। ग्राफिक्स के लिए माली G610 MC6 GPU मौजूद है। हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है
बात करे मोटोरोला एज30 की तो इस फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 642L GPU मिलता है। स्मार्टफोन में कम पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्लस प्रोसेसर दिया गया है।
दोनों स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। मोटो के फोन में स्टॉक ऐंड्रॉयड जैसा एक्सपीरियंस मिलता है वहीं रेडमी का फोन कस्टमाइज्ड MIUI के साथ आता है।
Redmi K50i vs Motorola Edge 30 Camera
मोटोरोला एज 30 में रेडमी के फोन से ज्यादा बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है। मोटोरोला एज30 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी हैं। रेडमी के50i स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं।
सेल्फी कैमरे की बात करें मोटोरोला एज 30 में 32 मेगापिक्सल जबकि रेडमी के50आई में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Redmi K50i vs Motorola Edge 30 Battery
रेडमी के50i में मोटो एज 30 की तुलना में दमदार बैटरी है। रेडमी के फोन को पावर देने के लिए 5080mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। वहीं मोटोरोला एज 30 में 4020mAh की बैटरी है।
Redmi K50i vs Motorola Edge 30 Price
मोटोरोला एज30 की कीमत भारत में 28,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं रेडमी के50i को 25,999 शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।