Xiaomi ने अपने रेडमी ब्रैंड के तहत नया 5G स्मार्टफोन Redmi K50i भारत में लॉन्च कर दिया है। प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाले Redmi K50i 5G को लेक पिछले कुछ दिनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब वादे के मुताबिक Redmi के इस नए फोन ने बुधवार को भारत में एंट्री की। नए रेडमी स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर, 144 हर्ट्ज़ डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इवेंट में Redmi Buds 3 Lite True Wireless (TWS) से भी पर्दा उठा दिया। आपको बताते हैं रेडमी के लेटेस्ट फोन और TWS के बारे में सबकुछ…

Redmi K50i 5G, Redmi Buds 3 Lite price in India

रेडमी के50i 5G स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 25,999 रुपये रखी गई है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 28,999 रुपये में मिलेगा। रेडमी के इस स्मार्टफोन को क्विक सिल्वर, फैंटम ब्लू और स्टील ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 23 जुलाई, 12 बजे से ऐमजॉन, mi.com, Mi Home Stores, Croma समेत दूसरे रिटेल स्टोर पर देशभर में शुरू होगी।

ICICI बैंक कार्ड और EMI ऑप्शन पर स्मार्टफोन खरीदने पर 3000 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं एक्सचेंज बोनस भी 2,500 रुपये है। ऑफलाइन रेडमी के50आई 5जी को खरीदने पर बैंक ऑफर की जगह Mi Smart Speaker मिलेगा।

Redmi Buds 3 Lite TWS को देश में 1,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह ब्लैक कलर में 31 जुलाई से ऐमजॉन, मी की वेबसाइट और मी होम स्टोर पर मिलेगा। ऑफर के तहत इन ईयरफोन को सेल के पहले 48 घंटों के दौरान 1,499 रुपये में लिया जा सकेगा।

Redmi K50i 5G specifications

नया रेडमी के50i 5जी स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,460 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 270 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। स्क्रीन HDR0 सपोर्ट, डॉल्बी विज़न सर्टिफिकेशन के साथ आती है। रेडमी के इस फोन में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम का विकल्प मिलता है। ग्राहक स्मार्टफोन को 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ ले सकते हैं।

Redmi K50i 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5080mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स हैं जो डॉल्बी एटमस के साथ आते हैं। फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP53 रेटिंग दी गई है। फोन का डाइमेंशन 163.64×74.29×8.87 मिलीमीटर और वज़न 200 ग्राम है।

कैमरे की बात करें तो रेडमी के50i 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL GW1 प्राइमरी सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।

नया Redmi K50i 5G एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, एक्सीलेरोमीटर और गायरोस्कोप के साथ आता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं।

Redmi Buds 3 Lite specifications

रेडमी बड्स 3 लाइट में सिलिकॉन ईयरबड्स दिए गए हैं। इनमें Xiaomi Sound Lab के 6mm ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। ये TWS ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं। और बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए एन्वायरोमेंटल नॉइज़ कैंसलिलेशन फीचर के साथ आते हैं। रेडमी बड्स 3 लाइट को लेकर दावा है कि इनसे 5 घंटे का प्लेबैंक टाइम और केस के साथ 18 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलेगा। रेडमी का दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग में 100 मिनट तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। दोनों बड्स में कनेक्टिविटी और बैटरी स्टेटस के लिए एलईडी इंडिकेटर्स दिए गए हैं। ये TWS IP54 रेटिंग के साथ आते हैं और इनका वज़न 35 ग्राम है।