Redmi K30 Ultra Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर Mi 10 Ultra के साथ रेडमी के30 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। ये latest smartphone शाओमी की के30 सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन है। रेडमी के30 सीरीज़ में अब तीन डिवाइस शामिल हैं – रेडमी के30, रेडमी के30 प्रो और रेडमी के30 अल्ट्रा। आइए आपको रेडमी के30 अल्ट्रा के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Redmi K30 Ultra Specifications
डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 6.67 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले है, इसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़, कॉन्ट्रास्ट रेशियो 5,000,000:1 और ब्राइटनेस 800 निट्स है।
Redmi K30 Ultra Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक प्रोसेसर है, बता दें की फोन डाइमेंसिटी 1000+ चिपसेट से लैस है। यह किफायती दाम में एक 5G स्मार्टफोन है। 7nm प्रोसेसर लेटेस्ट हाई-परफॉर्मेंस के लिए एआरएम कोर्टेक्स ए77 और ग्राफिक्स के लिए माली-जी77 के साथ आता है।
स्मार्टफोन डुअल हाइपर इंज़न 2.0 और गेम टर्बो ऑप्टिमाइज़ेशन इंज़न पर काम करता है। Xiaomi का दावा है कि गेमिंग के लिए Redmi K30 Ultra बेस्ट स्मार्टफोन है।
बैटरी: फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
स्मार्टफोन में अन्य फीचर्स जैसे डुअल स्टीरियो स्पीकर, लाइनियर वाइब्रेशन मोटर, एनएफसी सपोर्ट, आईआर ब्लास्टर और 3-माइक ऑडियो जूम फीचर शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Redmi K30 Ultra Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं। 64MP प्राइमरी सेंसर, 119MP फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 13MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है।
सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 20MP पॉप-अप कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह 120 फ्रेम प्रति सेकेंड फ्रंट स्लो मोशन, मल्टी-कलर नोटिफिकेशन लाइट और ड्रॉप प्रोटेक्शन शामिल है।
Redmi K30 Ultra Price
फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, मूनलाइनट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और मिंट ग्रीन। रेडमी के30 अल्ट्रा के चार वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 21,500 रुपये) है।
8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 23,600 रुपये) है। 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 26,800 रुपये) और 8 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 29,000 रुपये) है।
Xiaomi MIUI 12 India: मीयूआई 12 लॉन्च, यूजर्स को मैज़िक क्लोन फीचर समेत मिलेंगे ये खास फीचर्स
Best Smartphones under 20000: इस बजट में मिलेंगे ये 4 बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट