Redmi K30 Pro Zoom Edition, latest smartphones: Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने अपने लेटेस्ट रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन के एक नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट रेडमी स्मार्टफोन्स (Redmi Phones) में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है। याद करा दें कि कुछ समय पहले कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के दो वेरिएंट उतारे थे और अब इसका नया वेरिएंट उतारा गया है।

याद करा दें कि रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन के साथ पिछले महीने रेडमी के30 प्रो (Redmi K30 Pro) को भी लॉन्च किया गया था। ज़ूम एडिशन के खास फीचर की बात करें तो यह फोन 30x तक डिज़िटल ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है।

Redmi K30 Pro Zoom Edition Specifications

रेडमी फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एचडीआर10+ एमलोड डिस्प्ले है। हैंडसेट में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 5जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 650 जीपीयू के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज है।

रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन में जान फूंकने के लिए 4,700 mAh की बैटरी दी गई है। यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन डुअल-मोड 5G (NSA+SA), एनएफसी, वाई-फाई 6, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

Redmi K30 Pro Zoom Edition Camera

फोन के पिछले हिस्से में 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर और 13MP का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है। 3X ऑप्टिकल ज़ूम और 30X डिजिटल ज़ूम के साथ 8MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर है। दोनों ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का पॉप-अप फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

Redmi K30 Pro Zoom Edition Price

रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन के 12 जीबी एलपीडीडीआर5 रैम और 512 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज की कीमत 4499 चीनी युआन (लगभग 47,900 रुपये) है। पिछले महीने 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा गया था। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 163.3 x 75.4 x 8.9 मिलीमीटर और वज़न 218 ग्राम है।

Airtel Home Plans: DTH, ब्रॉडबैंड और मोबाइल एक बिल में मिलेंगी ये तीनों सुविधाएं

BSNL के इस प्रीपेड प्लान में हुआ बड़ा बदलाव, जानें जरूरी डिटेल्स