Xiaomi Redmi K20, Redmi K20 Pro Price in India, Specifications, Features Launch LIVE Updates: शाओमी रेडमी के फोन जब भी मार्किट में आते ही तो वो अपने कस्टमर्स को काफी पसंद आते हैं। फिलहाल रेडमी अपने K20 वर्ज़न्स को रिलीज़ कर रही है। और आज रेडमी अपने K20 मॉडल के बाद के बाद K20 प्रो वर्ज़न को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि इस फोन के फीचर काफी ज़बरदस्त हैं। इस फोन की कीमत लगभग 25,000 बताई जा रही है। और ये फोन वन प्लस 7 सीरिज़ और एसस 6Z सीरिज़ को काफी कड़ी टक्कर देगा।

शाओमी रेडमी K20 प्रो में 8 Gb रैम के साथ 256 Gb तक की स्टोरेज दी जाएगी। इसके साथ-साथ इसमें सैकेंड जनरेशन की गेम बूस्ट टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इस फोन में 3D कर्व ग्लास का डिज़ाईन है और ये गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ लॉन्च होगा। इन सबके अलावा इसकी बैट्री भी काफी दमदार है और इसमें फास्ट चार्जिंग की कैपेबिलिटी भी है। इसके अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो ये रेडमी के K20 की तरह ही सेम होगा।

दोनों ही फोन में 6.39 इंच की स्क्रीन है जो कि फुल एच. डी. के साथ आएगी। इसके साथ साथ फिंगरप्रिन्ट सेंसर भी दिया जा रहा है। इस फोन में 3D कर्व ग्लास का डिज़ाईन है और ये गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ लॉन्च होगा। K20 वाले मॉडल में स्नैपड्रैगन 730 का प्रोसेसर दिया जा रहा है। और K20 प्रो वाले में स्नैपड्रैगन 855 का प्रोसेसर दिया जा रहा है। दोनों में ही गेम टरबो 2.0 का फीचर है जिससे कि गेमिंग को और भी ज़्यादा बढ़िया बनाया जा सके।

दोनों मॉडल में 4,000mAh की बैट्री दी जा रही है। इनके अलावा इनमें 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। कैमरे की अगर बात की जाए तो इसमें ट्रिपल रियर फेसिंग कैमरा है। इसके साथ ही इसमें 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी है।
बता दें कि दोनों ही फोनों की फ्लिपकार्ट और mi.com पर 22 जुलाई को 12 बजे से सेल शुरू होगी। इन सबके अलावा रेडमी इन मॉडलों के एक गोल्ड प्लेटिड वर्ज़न को भी लॉन्च करेगा। जिसकी कीमत 4.8 लाख बताई जा रही है। इस गोल्ड प्लेटिड वर्ज़न के सिर्फ 20 पीस ही बनाए जाएंगे।