Redmi A2, Redmi A2+ Launched: रेडमी ने भारत में अपनी नई Redmi A2 Series के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। 19 मई 2023 को ऑनलाइन आयोजित एक इवेंट में शाओमी के सब-ब्रैंड Redmi ने रेडमी ए2 और रेडमी ए2+ को देश में उपलब्ध करा दिया। Redmi A2, Redmi A2+ स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी, 64 जीबी स्टोरेज और 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ आते हैं। जानें रेडमी ए2 और रेडमी ए2+ की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Redmi A2, Redmi A2+ price in India

रेडमी ए2 सीरीज के 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 2 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 6,499 रुपये जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Redmi A2+ स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये है।

रेडमी ए2 सीरीज के इन दोनों फोन को ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। इन दोनों हैंडसेट को देश में ऐमजॉन इंडिया, Mi.com, Mi Home Stores और शाओमी के रिटेल पार्टनर स्टोर पर 23 मई दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। रेडमी ए2 सीरीज के इन डिवाइस को ICICI Bank कार्ड के जरिए खरीदने पर 500 रुपये कैशबैक मिलेगा। इन हैंडसेट पर दो साल की वारंटी मिल रही है।

Redmi A2, Redmi A2+ Specifications

रेडमी ए2 और रेडमी ए2+ स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आते हैं। स्मार्टफोन में 6.52 इंच एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है। Redmi A2 Series फोन मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी के इ नए फोन में 4 जीबी तक रैम दी गई है। वर्चुअल रैम फीचर के साथ रैम को 7 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Redmi A2 और Redmi A2+ सीरीज में AI सपोर्ट वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल और QVGA कैमरा लेंस हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों स्मार्टफोन में आगे का तरफ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी के इन दोनों में वाई-फाई, ब्लूटूथ, FM रेडियो और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi A2+ स्मार्टफोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। रेडमी ए2 सीरीज के स्मार्टफोन में 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी से सिंगल चार्ज में 32 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 150 घंटे का प्लेटाइम मिलने का दावा किया गया है।