Redmi A2 Series Sale: Redmi ने 19 मई 2023 को भारत में अपनी किफायती Redmi A2 Series से पर्दा उठाया था। रेडमी ए2 और रेडमी ए2+ कंपनी के नए हैंडसेट हैं और इन्हें देश में आज (23 मई 2023) को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन 6.52 इंच IPS LCD स्क्रीन व 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। जानें रेडमी ए2 सीरीज के नए फोन की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Redmi A2, Redmi A2+ price in India

रेडमी ए2 स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,299 रुपये है। जबकि 2 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 6,799 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए 2 जीबी रैम वेरियंट को 300 रुपये और 4 जीबी रैम वेरियंट को 500 रुपये डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। वहीं HDFC व ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए रेडमी ए2 के सभी वेरियंट को 500 रुपये डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।

Redmi A2+ वेरियंट के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। ए2 सीरीज को क्लासिक ब्लैक, एक्वा ब्लू और सी ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है। इन स्मार्टफोन को Mi Store ऐप, Mi.com, Amazon India और ऑफलाइन स्टोर के जरिए लिया जा सकता है। दोनों मॉडल को दो साल की वारंटी के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Redmi A2, Redmi A2+ specifications

रेडमी ए2 और रेडमी ए2+ स्मार्टफोन में 6.52 इंच IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो टियरड्रॉप नॉच के सात आती है। डिस्प्ले 1600 x 720 पिक्सल के एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। Redmi A2 सीरीज के इन हैंडसेट में दी गई डिस्प्ले 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। बैक पैन पर स्मज-प्रूफ लेदर फिनिश दी गई है। Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 (Go Edition) के साथ आता है।

रेडमी ए2 सीरीज के इन फोन में बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दिया गया है। इन दोनों डिवाइस में 4 जीबी तक रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इन स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

रेडमी ए2 प्लस और रेडमी ए2 में सारे स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन एक जैसे हैं। लेकिन प्लस वेरियंट रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।