Redmi ने भारत में अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Redmi A1 लॉन्च कर दिया है। A-Series के इस नए स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 Go Edition मिलता है। यानी ग्राहकों को फोन में क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलेगा। बात करें मार्केट की तो फिलहाल अधिकतर स्मार्टफोन कंपनियां 15000 रुपये के आसपास फोन लॉन्च कर रही हैं। और 10000 रुपये से कम कैटिगिरी में कम हैंडसेट बाजार में आ रहे हैं। अगर आपका बजट 10000 रुपये से कम है और आप नया फोन लेना चाहते हैं तो आपको कई फोन बाजार में मिलेंगे। रेडमी ए1 को भी बाजार में पहले से मौजूद Realme C33 स्मार्टफोन से टक्कर मिलेगी। जानें रियलमी सी33 और रेडमी ए1 एक-दूसरे से किस तरह अलग हैं।
Redmi A1 vs Realme C33 Price in India
रेडमी ए1 को देश में सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। फोन के 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन को 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वहीं रियलमी सी33 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट 9,999 रुपये में आता है।
Redmi A1 vs Realme C33 Design
रेडमी ए1 स्मार्टफोन में रियर पर लेदर फिनिश के साथ टेक्स्चर डिजाइन दी गई है। वहीं डिस्प्ले पर बीच में वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है। फोन की डिजाइन को देखें तो रेडमी ए1 कीमत के लिहाज से अच्छा फोन है।
रियलमी सी33 स्मार्टफोन ग्लॉसी और चमकदार फिनिशिंग के साथ आता है। यह स्मार्टफोन प्लास्टिक का बना है और ग्लिटर के चलते यह प्रीमियम भी नहीं दिखता।
Redmi A1 vs Realme C33 Display
रेडमी ए1 में 6.52 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है जबकि डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है।
Realme C33 स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
Redmi A1 vs Realme C33 Performance, UI
रेडमी ए1 में मीडियाटेक हीलियो ए22 क्वाड-कोर चिपसेट दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 (Go Edition) के साथ आता है। यानी फोन में क्लीन यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा और यह लाइट ऐप्स को सपोर्ट भी करेगा।
बात करें रियलमी की तो इस स्मार्टफोन में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रियलमी सी33 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme S UI के साथ आता है।
Redmi A1 vs Realme C33 Cameras
रेडमी ए1 स्मार्टफोन में ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
रियलमी सी33 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi A1 vs Realme C33 Battery
रेडमी ए1 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करती है। फोन को माइक्रोयूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।
वहीं रियलमी सी33 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।