Redmi ने हाल ही में भारत में अपनी A-Series में नया स्मार्टफोन देश में लॉन्च किया है। नया Redmi A1+ स्मार्टफोन एंट्री-लेवल सेगमेंट वाला फोन है और यह 8000 रुपये से कम में आता है। रेडमी ए1+ कुछ हफ्तों पहले भारत में लॉन्च किए गए रेडमी ए1 का अपग्रेड वेरियंट है।
रेडमी ए1+ को खासतौर पर पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। रेडमी का यह बजट फोन स्टायलिश लुक के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। बजट दाम वाले नए रेडमी फोन में क्या-कुछ खास है? हमने कुछ दिन तक रेडमी के इस फोन को इस्तेमाल किया है, आपको बताते हैं इसमें क्या-कुछ है खास।
Redmi A1+ Price in India
रेडमी ए1+ स्मार्टफोन को देश में दो रैम व स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया है। रेडमी ए1+ 2 जीबी रैम व 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज विकल्प में मिलता है। रेडमी का यह फोन ब्लैक, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।
Redmi A1+ Design, Display
रेडमी ए1 प्लस स्मार्टफोन लाइट ग्रीन कलर वेरियंट हमें रिव्यू के लिए मिला है। फोन में रियर पैनल लेदर टेक्स्चर फिनिश मिलती है। रियर पैनल ग्लॉसी नहीं है और मैट फिनिश के साथ आता है। इसलिए इस पर उंगलिंयों के निशान नहीं पड़ते। लेदर फिनिश के चलते यह आसाना से हाथ में फिट हो जाता है और इसके हाथ से फिसलने का डर भी नहीं रहता। अपने दाम के हिसाब से रेडमी का यह फोन बढ़िया डिजाइन व लुक ऑफर करता है।
रेडमी ए1+ में बैंक पैनल पर ऊपर की तरफ कैमरा मॉड्यूल है जिसमें दो कैमरे और एलईडी फ्लैश मिलते हैं। कैमरा मॉड्यूल के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन काफी हल्का और हाथ में बिल्कुल भारी महसूस नहीं होता है। फोन में दायीं तरफ पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। और इन्हें इस्तेमाल करने में हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। नीचे की तरफ किनारे पर माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलेंगे। रेडमी के इस फोन में स्पीकर ग्रिल ऊपर की तरफ दी गई है।
रेडमी ए1 प्लस में 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। जो 120 हर्ट्ज़ टच सैंसहलिंग रेट ऑफर करती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.89 प्रतिशत है। फोन में डार्क मोड और नाइट लाइट मोड भी मिलते हैं। डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन के चारों तरफ बेज़ल देखे जा सकते हैं। नीचे की तरफ डिस्प्ले पर चौंड़ी चिन दी गई है।
डिस्प्ले की बात करें तो रिव्यू के दौरान हमें फोन में दी गई एचडी+ डिस्प्ले की ब्राइटनेस ठीक लगी। और डिस्प्ले वाइब्रेट व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करती है। डिस्प्ले डार्क थीम व नाइट मोड के अलावा एडेप्टिव ब्राइटनेस फीचर भी फोन में मिलते हैं। कीमत के लिहाज से देखें तो रेडमी ए1 प्लस में स्क्रीन अच्छी है और सूरज की रोशनी में भी डिस्प्ले ब्राइटनेस ठीक तरह दिखती है।
Redmi A1+ specifications, software
रेडमी ए1 प्लस में कंपनी ने पावर एफिशिएंट मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया है। रेडमी के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल AI ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन में 2 व 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। रेडमी का यह स्मार्टफोन 3.5 एमएम हेडफोन जैक और VoLTE कॉलिंग के साथ आता है। इसके अलावा यह फोन ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स ऑफर करता है।
स्मार्टफोन क्लीन ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस ऑफर करता है क्योंकि हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। रेडमी का यह फोन Android One स्मार्टफोन हैं। और कम रैम होने के चलते इसमें Google Go ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। फोन में Facebook Lite, Gallery Go, Google Go जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं। इसके अलावा नेटफ्लिक्स भी फोन में प्री-इंस्टॉल आता है। ऐंड्रॉयड स्टॉक वर्जन के चलते फोन का इंटरफेस क्लीन है और इसमें फालतू के ऐप्स भी प्री-लोडेड नहीं आते हैं। रेडमी के इस फोन में थीम और वॉलपेपर को अपनी पसंद के मुताबिक सेट किया जा सकता है। कुल मिलाकर कहें तो रेडमी ए1 प्लस में आपको स्टॉक ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ बेहतर अनुभव मिलेगा।
Redmi A1+ performance
रेडमी ए1+ एक 4जी फोन है जो बजट दाम में आता है। हमें रोजमर्रा के काम जैसे कॉलिंग, ब्राउजिंग और चैटिंग करने में इस फोन से कोई दिक्कत नहीं हुई। फोन में ऊपरी किनारे पर दी गई स्पीकर ग्रिल से अच्छी आवाज आती है और यह काफी लाउड है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक तो दिया गया है लेकिन बॉक्स में कंपनी ने ईयरफोन साथ में नहीं दिए हैं। डिस्प्ले पर कॉन्टेन्ट देखने में हमें कोई परेशानी नहीं हुई। इसके अलावा ऐप्स स्विच करने और ब्राउजिंग में भी किसी तरह की हैंग होने से जुड़ी कोई समस्या हमने नहीं देखी।
बात करें बैटरी लाइफ की तो सिंगल चार्ज में बैटरी सामान्य इस्तेमाल के साथ 1 दिन से ज्यादा तक चल जाती है। फोन में दी गई 5000mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने 10W का चार्जर साथ में दिया है। डिवाइस ढाई से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
Redmi A1+ camera
बात करें रेडमी ए1+ के कैमरे की तो यह फोन 8 मेगापिक्सल AI ड्यूल रियर कैमरे के साथ आता है। यह एक एंट्री-लेवल फोन है, इसलिए कैमरे से बहुत ज्यादा उम्मीदें ना रखें। लेकिन दिन की अच्छी रोशनी में हैंडसेट में ठीकठाक तस्वीरें क्लिक हो जाती हैं। लेकिन फोन थोड़ा सा भी हिलने पर फोटो ब्लर हो जाएगी। इसलिए फोटो लेते वक्त सावधानी से हैंडसेट को स्थिर रखना पकड़ता है। रियर कैमरा पोर्ट्रेट, शॉर्ट वीडियो और टाइम-लैप्स जसे मोड सपोर्ट करता है।
रेडमी ए1+ में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नैचुरल लाइट में फ्रंट कैमरे से एवरेज क्वॉलिटी की तस्वीरें क्लिक होती हैं। फ्रंट कैमरा पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। सेल्फी कैमरे से इनडोर में क्लिक होने वाली तस्वीरों की क्वॉलिटी खराब रहती है।
खरीदें या ना?
Redmi A1+ स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलता है। स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में दी गई डिस्प्ले बढ़िया कलर प्रोड्यूस करती है और हमारा एक्सपीरियंस इसके साथ ठीकठाक रहा। फोन के कैमरे से बहुत ज्यादा उम्मीदें ना रखें। इसके अलावा अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो यह बेसिक फोन आपके लिए नहीं है।
अगर आप 8000 रुपये से कम में रेडमी जैसा ब्रैंड चाहते हैं और क्लीन स्टॉक ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस भी, तो रेडमी ए1 प्लस आपके लिए है। हर दिन के इस्तेमाल के लिए इस फोन को खरीदा जा सकता है। या फिर आप अपने माता-पिता या किसी को गिफ्ट के तौर पर फोन देना चाहते हैं तो भी रेडमी का यह फोन पर्फेक्ट ऑप्शन है। रेडमी का यह 4जी स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, मीडॉटकॉम, मी होम स्टोर और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर से लिया जा सकता है। रेडमी के इस फोन को हम 5 में से 3.5 नंबर देंगे।