Redmi 9 Sale: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 की आज पहली है। अहम खासियतों की बात करें तो इस रेडमी मोबाइल फोन को वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की रेडमी स्मार्टफोन की Amazon सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
मार्केट में इस रेडमी फोन की सीधी भिड़ंत Realme C12 और Samsung Galaxy M01s से होगी। सेल शुरू होने से पहले आइए आपको रेडमी 9 की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी 9 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 12 पर काम करता है।
Redmi 9 Specifications
डिस्प्ले: फोन में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: रेडमी 9 में मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी: रेडमी 9 में ब्लूटूथ वर्जन 5, 4जी वीओएलटीई, एजीपीएस, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट सपोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर है।
बैटरी क्षमता: जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, यह 10 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Redmi 9 Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, प्राइमरी कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर है।
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.9×77.07×9.0 मिलीमीटर है।
Redmi 9 Price in India
रेडमी फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, कार्बन ब्लैक, स्काई ब्लू और स्पोर्टी ऑरेंज। रेडमी 9 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये तो वहीं 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 9,999 रुपये तय किया गया है।
5000 mAh बैटरी वाले Gionee Max की आज पहली सेल, कीमत 6 हजार से कम
Redmi 9 vs Realme C15: 10 हजार से कम में कौन सा बजट फोन है ज्यादा दमदार, जानें