Redmi 9 Price, latest smartphones 2020: रेडमी 9 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस Redmi Mobile में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट के साथ 5,020 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। आइए अब आपको Redmi Phone की अन्य खासियतों और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।

Redmi 9 specifications

डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले रेडमी 9 में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप-नॉच को जगह मिली है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9, पिक्सल डेनसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच और ब्राइटनेस 400 निट्स है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है।

Redmi 9 processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी 9 में 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो जी80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू और 4 जीबी तक रैम/64 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।

बैटरी क्षमता: रेडमी 9 में 5,020 mAh की दमदार बैटरी दी गई है और यह 18 वॉट क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी: रेडमी 9 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5, एफएम रेडियो, एनएफसी, एजीपीएस, वाई-फाई डायरेक्ट, जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, इंफ्रेड सेंसर, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट शामिल है। फोन में एआई फेस अनलॉक फीचर के अलावा सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

Redmi 9 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो रेडमी 9 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, प्राइमरी कैमरा सेंसर 13MP का, अपर्चर एफ/2.2 है।118 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।

5MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा फीचर्स की बात करें तो यूजर को अल्ट्रा-वाइड एंगल मोज, मैक्रो मोड, पोर्ट्रेट मोड, Kaleidoscope और यह 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 1080p सपोर्ट करता है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह palm shutter, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, स्क्रीन फ्लैश, सेल्फ टाइमर आदि फीचर्स से लैस है।

Redmi 9 Price

रेडमी 9 के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, कार्बन ग्रे, सनसेट पर्पल और ओसियन ग्रीन। Redmi Mobile Price की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 149 यूरो (लगभग 12,800 रुपये) है। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 179 यूरो (लगभग 15,300 रुपये) है।

Infinix Hot 9: इस बजट स्मार्टफोन की अगली सेल अब होगी इस दिन, कीमत है 9 हजार से कम

LPG Gas Booking: WhatsApp से चुटकियों में बुक होगा रसोई गैस सिलेंडर, ये है नंबर, तरीका है बहुत ही आसान