Redmi भारत में अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें 6GB Ram (Random-access memory) होगी। इस स्मार्टफोन का नाम रेडमी 9 पावर, जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगी। 91 मोबाइल्स ने टिप्सटर इशान अग्रवाल का हवाला देकर यह जानकारी दी है।

बताते चलें कि Xiaomi रेडमी नोट 9 पावर स्मार्टफोन दिसंबर में भारत में लॉन्च हो चुका है और उस दौरान 4GB रैम के साथ 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज को पेश किया गया था। लेकिन अब यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम के साथ आ रहा है। 4 जीबी रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है।

Redmi 9 Power price (संभावित)
जानकारी के मुताबिक, Redmi 9 Power के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये होगी। हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि रेडमी 9 पावर का यह नया वेरियंट कब भारत में लॉन्च होगा।

Redmi 9 Power specifications
Redmi 9 Power स्मार्टफोन में 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। सेल्फी कैमरे के लिए फोन में वॉटरड्रॉप नॉच है। रेडमी का यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 के साथ आता है। फोन में पावर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi 9 Power Camera
Redmi 9 Power के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो मैक्रो कैमरा है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम आता है।