Redmi 15C 5G Launch: रेडमी 15सी 5जी स्मार्टफोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस को सितंबर में चुनिंदा ग्लोबल ममार्केट में उपलब्ध कराया गया था। Redmi 14C के इस अपग्रेडेड वेरियंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट, 8GB तक रैम और 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स मिलते हैं। Redmi 15C 5G को कंपनी ने IP64-रेटेड डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस बिल्ड के साथ पेश किया है। जानें रेडमी के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
Redmi 15C 5G Price
रेडमी 15सी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम वेरियंट को क्रमशः 13,999 रुपये और 15,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस को देश में मिडनाइट ब्लैक, मूनलाइट ब्लू और डस्क पर्पल कलर में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट की बिक्री देश में अमेज़न और शाओमी इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर 11 दिसंबर से शुरू होगी।
ओप्पो ने भारत में लॉन्च किया 6500mAh बैटरी वाला बेहद सस्ता Oppo A6x स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
Redmi 15C 5G Features
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच एचडी+ (720 x 1,600 पिक्सल) AdaptiveSync डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 810 निट्स है और यह TUV Rheinland के लो ब्लू लाइट, फ्लिकर फ्री और Circadian Friendly सर्टिफिकेशन के साथ आती है।
रेडमी 15सी एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है। यह फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS 2 के साथ आता है। स्मार्टफोन में दो साल तक ऐंड्रॉयड OS अपग्रेड और 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का दावा है।
रेडमी 15C 5G में 8GB तक रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 8GB तक वर्चुअल रैम के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रेडमी हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
रेडमी के इस फोन को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Redmi 15C 5G में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
रेडमी 15सी का डाइमेंशन 171.56 x 79.47 x 8.05mm और वजन 211 ग्राम है। स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और एक्सीलेरोमीटर दिए गए हैं। फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस IP64 रेटिंग मिलती है।
