Redmi भारत में जल्दी ही Redmi 10 Prime को लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी जानकारी कंपनी ने हाल ही में ट्वीट करके दी है। अब इस स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले प्रोसेसर के बारे में जानकारी मिली है, जो MediaTek Helio G88 चिपसेट होगा। यह स्मार्टफोन रेडमी 10 का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जो इस महीने की शुरुआत में ही ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। हालांकि रेडमी 10 प्राइम की कीमत का खुलासा 3 सितंबर को होगा, जब यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा।
Redmi 10 Prime price in india
Redmi 10 Prime को भारत में 3 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। 91 मोबाइल्स रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की कीमत संभवतः 10 हजार रुपये से लेकर 13 हजार रुपये के बीच हो सकती है। रेडमी 10 को हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया गया था, जहां उसकी शुरुआती कीमत MYR 649 ( करीब 11,400 रुपये) रखी थी।
Redmi 10 Prime और Redmi 10 हो सकते हैं एक जैसे
शाओमी पहले ही चिपसेट की जानकारी दे चुका है और रेडमी 10 प्राइम और रेडमी 10 में एक जैसा प्रोसेसर है। हालांकि अभी प्राइम डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन रेडमी 10 में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है। इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 दिया गया है। यह फोन 4जी कनेक्टिविटी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है।
Redmi 10 Camera
Redmi 10 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इसमें 3.5 एमएम का जैक दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वाट के चार्जर के साथ आता है। साथ ही इसमें रिवर्स वायर चार्जिंग का भी फीचर है।