स्मार्टफोन निर्माता शॉओमी का सस्ता स्मार्टफोन Redmi 10 की सेल शुरू हो चुकी है। इस फोन को फ्लिपकार्ट, mi.com और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। फोन में 50MP का कैमरा के साथ ही वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जाता है। साथ ही इस फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन प्रोटेक्टर दिया जाता है। इसके अलावा यह फोन 6,000mAh की बैटरी के साथ 18W का चार्जिंग सपोर्ट भी देता है। फ्लिपकार्ट से खरीदने पर फोन पर कुछ आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Redmi 10 को तीन अलग-अलग कलर विकल्प में पेश किया जाता है। जिसमें Caribbean Green, Midnight Black और Pacific Blue शामिल है। रेडमी ने रियलमी नॉर्जो फोन को टक्कर देने के लिए इस फोन की पेशकश की है।
कीमत और उपलब्धता
लॉन्च होने के बाद ही इस फोन के दाम का खुलासा हो चुका था। इसके बेसिक वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज विकल्प के लिए शुरूआती कीमत 10,000 रुपये में आएगी। वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है। इसे आप फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम, एमआई होम और रिटेलर स्टोर से खरीद सकते हैं।
ऑफर्स
Redmi 10 स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो HDFC Credit Card से भुगतान करने पर 1000 रुपये का तुरंत डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही अगर आप ICICI बैंक का क्रेडिट-डेबिट कार्ड या क्रेडिट ईएमआई से भुगतान पर भी 1000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं एक्सिस बैंक पर आपको 5% तक की छूट मिल रही है। इसके आलवा एक्सचेंज ऑफर्स पर 11,550 रुपये तक की छूट मिल रही है। डिलीवरी चार्ज फ्री है और दो दिनों में डिलीवरी की बात कही जा रही है।
स्पेसिफिकेशन
डुयल-सिम (Nano) वाला Redmi 10, Android 11 के साथ MIUI 13 के शीर्ष पर संचालित है। इस फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले 20.6:9 रेसियो दिया जा रहा है। रेडमी 10 कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 लेयर से प्रोटेक्टेड है। Redmi 10 अक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 680 SoC पर संचालित है। रैम को 2GB तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi 10 6,000mAh की बैटरी के साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है। इसे 10W और तक के अधिक चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
फीचर्स
Redmi 10 के फीचर्स की बात करें तो कनेक्टिविटी में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth, GPS, USB Type-C, और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें एक्सेलोरोमीटर, एंबियंट लाइट, और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर बोर्ड पर लगे सेंसर दिया जाता है। ऑथेंटिकेशन के लिए रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।