Realme X50 Pro 5G India Launch Today: रियलमी एक्स50 प्रो 5जी स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला 5जी फोन है। आधिकारिक लॉन्च से पहले रियलमी एक्स50 प्रो 5जी के बारे में कुछ अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं। फोन के कुछ फीचर्स भी सामने आ चुके हैं और इसके लुक की भी थोड़ी झलक देखने को मिली है।

Realme X50 Pro 5G: ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

रियलमी एक्स50 प्रो 5जी स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग रियलमी के ऑफिशियल यूट्यूब (YouTube) चैनल पर होगी। बता दें कि इसके अलावा लॉन्च अपडेट्स आधिकारिक रियलमी मोबाइल ट्विटर हैंडल पर जाकर भी चेक किए जा सकते हैं।

Realme X50 Pro 5G Price in India (उम्मीद)

रियलमी ने अभी अपने आगामी रियलमी एक्स50 प्रो 5जी स्मार्टफोन की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र था कि फोन की भारत में कीमत 50,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

Realme X50 Pro 5G Specifications

रियलमी टीज़र के माध्यम से पहले ही आगामी फोन के हार्डवेयर के बारे में कुछ अहम जानकारियां साझा कर चुकी है जैसे कि रियलमी एक्स50 प्रो 5जी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा फोन डुअल-मोड 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा।

कैमरा सेटअप की बात करें तो रियलमी एक्स50 प्रो के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे होंगे, 20x हाइब्रिड ज़ूम के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। वहीं, फोन के फ्रंट पैनल पर 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। फोन होल-पंच डिज़ाइन के साथ आएगा और सेल्फी के लिए भी फोन में दो कैमरा सेंसर मिलेगे।

सेल्फी के दूसरा कैमरा सेंसर अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर हो सकता है। फोन की बैटरी क्षमता की तो फिलहाल जानकारी नहीं मिली है लेकिन कंपनी यह कंफर्म कर चुकी है कि फोन 65 वॉट सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

Samsung Galaxy A71 vs Realme X2 Pro: जानें, किस स्मार्टफोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार

Realme Xtra Days Sale: Realme X समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही 2,000 रुपये तक की छूट