Realme X3 SuperZoom Price, latest smartphone: Realme का लेटेस्ट रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। फोन की अहम खासियतों की बात करें तो Realme X3 SuperZoom 60x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ उतारा गया है, इतना ही नहीं फोन में कुल 6 कैमरे भी दिए गए हैं। आइए आपको फोन की अन्य खासियतें और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Realme X3 SuperZoom Specifications

रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम में 6.6 इंच फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट 120 हर्टज़, पिक ब्राइटनेस 480 निट्स और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।

डिज़ाइन की बात करें तो फोन के फ्रंट में पंच-होल मॉड्यूल है जिसमें दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 12 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 256 जीबी (यूएफएस 3.0 स्टोरेज) है।

Realme X3 SuperZoom Price, latest smartphone

Realme X3 SuperZoom Price, latest smartphone: जानें, रियलमी मोबाइल के बारे में (फोटो- रियलमी डॉट कॉम/ईयू)

सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरफ्रिंट सेंसर को जगह मिली है। Realme X3 SuperZoom में जान फूंकने के लिए 4,200 mAh की बैटरी दी गई है, यह 30 वॉट डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

बता दें कि फोन 55 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई, 5G SA/ NSA, वाई-फाई 6 802.11 एक्स, डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी सपोर्ट शामिल है।

Realme X3 SuperZoom Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, प्राइमरी कैमरा सेंसर 64MP, अपर्चर एफ/1.8 है। 119 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.3 है।

2MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है, इसके अलावा 60x डिजिटल ज़ूम और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8MP पेरीस्कोप लेंस भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में दो सेल्फी कैमरा दिए गए हैं।

Realme X3 SuperZoom Price, latest smartphone

Realme X3 SuperZoom Price, latest smartphone: जानें, रियलमी मोबाइल के बारे में (फोटो- रियलमी डॉट कॉम/ईयू)

32MP Sony IMX616 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.5 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 163.9×75.8×9.4 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम है।

Realme X3 SuperZoom Price

रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ग्लेशियर ब्लू और आर्कटिक व्हाइट। फोन के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 499 यूरो (लगभग 41,400 रुपये) है।

COVID-19 India Tracker Live: Corona संक्रमित मरीजों की ऐसे पाएं आधिकारिक जानकारी

COVID-19 India Tracker State-wise: कैसा है आपके शहर का हाल, ऐसे पाएं Corona संक्रमित मरीजों की जानकारी