Realme X2 Pro Update: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने अपने अपने रियलमी एक्स2 प्रो स्मार्टफोन के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है।  कुछ समय पहले Realme ब्रांड के इस हैंडसेट को एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित रियलमी यूआई (Realme UI) अपडेट मिला था और अब फोन के लिए नया अपडेट ओवर द एयर (OTA) के जरिए जारी किया गया है।

Realme X2 Pro को मिले नए अपडेट का वर्जन नंबर RMX1931EX_11.C.25 है। रियलमी वेबसाइट पर पोस्ट किए चेंजलॉग के अनुसार, नए अपडेट के साथ फोन में नया चार्जिंग एनीमेशन फीचर दिया गया है, साथ ही कुछ समस्याओं को भी फिक्स किया गया है।

अन्य समस्याएं जैसे कि PUBG खेलते दौरान ब्लूटूथ हेडसेट में देरी, फोन रीबूट करते वक्त स्क्रीन स्प्लेश होना, कभी कभी ऐप क्रैश जैसी समस्याओं को नए अपडेट के साथ दूर किया गया है। साथ ही सिस्टम स्टेबिलिटी को बेहतर बनाया गया है।

Realme X2 Pro Update
Realme X2 Pro Update: रियलमी एक्स2 प्रो को मिला अपडेट (फोटो- रियलमी कम्युनिटी)

अपडेट लेटेस्ट अप्रैल 2020 सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया गया, मतलब अभी फिलहाल लिमिड यूजर्स के लिए ही अपडेट को जारी किया गया है। यह सुनिश्चित करने के बाद ही कि अपडेट में कोई बग नहीं है, इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

Realme X2 Pro specifications

डुअल-सिम (नैनो) वाले रियलमी एक्स2 प्रो में 6.5 इंच फुल-एचडी (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लूइड स्क्रीन है। रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

बता दें कि यह फोन डीसी डिमिंग 2.0 तकनीक सपोर्ट करता है।स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए रियलमी एक्स2 प्रो में वाई-फाई 802.11एसी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 50 वॉट सुपर वूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 161×75.7×8.7 मिलीमीटर और वज़न 199 ग्राम है। Realme का यह फोन हाइपरबू्स्ट 2.0 और वैपर कूलिंग सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ आता है।

COVID-19 India Tracker State-wise: कैसा है आपके शहर का हाल, ऐसे पाएं संक्रमित मरीजों की जानकारी

300GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और Amazon Prime, इस Airtel प्लान में हैं ढेरों बेनिफिट्स