best smartphones under 20000: नया रियलमी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए रियलमी एक्स2 स्मार्टफोन पर डिस्काउंट तो नहीं लेकिन इस Realme Smartphone के साथ कई Flipkart Offers जरूर उपलब्ध हैं। आइए अब आपको रियलमी एकस2 की भारत में कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Realme X2 Price in India

रियलमी एक्स2 का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, पर्ल ब्लू, पर्ल ग्रीन और पर्ल व्हाइट। रियलमी ब्रांड के इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर होती है।

Flipkart Offers

पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 15,050 रुपये तक की छूट मिल रही है। यदि आपको एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा फायदा मिल जाता है तो इसका मतलब आपको 15,050 रुपये का डिस्काउंट एक्सचेंज के जरिए ही मिल जाएगा तो ऐसे में आपको रियलमी एक्स2 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1949 रुपये (16,999 – 15,050 = 1949 रुपये) में पड़ेगा।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट और बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है।

 Realme X2 Price in India
Realme X2 Price in India: जानें, रियलमी एक्स2 के बारे में (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

Realme X2 Specifications

रियलमी एक्स2 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड स्क्रीन है, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11एसी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो 4,000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है, यह 30 वॉट वूक 4.0 फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 158.7×75.2×8.6 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है।

Realme X2 Camera

फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं। 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 1.8 है। साथ में 8MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिलेगा, बता दें कि यह वाइड एंगल लेंस है। 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

Xiaomi Redmi 8A Dual की स्पेशल सेल 25 फरवरी तक, मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

Samsung Galaxy A71 vs Vivo V17 Pro: जानें, किस स्मार्टफोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार