Diwali Gifts Ideas, Happy Diwali 2020: आप भी अगर अपने किसी करीबी को एक बढ़िया सा गैजेट (Gadget) गिफ्ट करने का सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है की क्या खरीदें तो हम आज आपको 3,000-3,500 रुपये के बीच मिलने वाले कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें आप Diwali Gifts के रूप में दे सकते हैं। इस बजट में आपको गिफ्ट करने के लिए Smart Band, Smart Speaker और Smartwatch मिल जाएगी।

Diwali Gifts Ideas: इन प्रोडक्ट्स को कर सकते हैं गिफ्ट

Xiaomi Mi Band 5 Price in India: अगर आप इस Diwali अपनी किसी करीबी को गिफ्ट करने का विचार कर रहे हैं तो आप 2500 रुपये से कम बजट में मिलने वाले इस Smart Band को खरीद सकते हैं। इस बैंड की कीमत 2499 रुपये तय की गई है।

Mi Smart Band 5 Features: इस मी बैंड की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 1.1 इंच का एमोलेड कलर फुल टच डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 126×294 पिक्सल है। ये नया मी बैंड 16 बिट कलर और 450 निट्स ब्राइटनेस के साथ उतारा गया है।

मी स्मार्ट बैंड 5 में रेस्टिंग हार्ट रेट, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, डीप स्लीप, स्लीप मॉनिटरिंग, REM (रेपिड आई मूवमेंट), लाइट स्लीप, स्टेप काउंट, स्ट्रैस मॉनिटरिंग, कैलोरी काउंट आदि शामिल है।

Smart Home प्रोडक्ट्स: Amazon Echo Dot 4th Gen

आप अगर अपने किसी करीबी को स्मार्टहोम प्रोडक्ट गिफ्ट करने का विचार कर रहे हैं तो Amazon Echo Dot 4th Gen एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस Amazon प्रोडक्ट में ग्राहकों को डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ समेत कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इस प्रोडक्ट की कीमत 3249 रुपये है।

ये भी पढ़ें- 6GB रैम वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स होंगे आपके बजट में फिट! देखें लिस्ट

Realme Watch Price in India

रियलमी की हार्ट रेट सेंसर, टचस्क्रीन डिस्प्ले, आईपी68 वाटर रेसिस्टेंट, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर वाली smartwatch भी गिफ्ट कर सकते हैं। भारत में इस Realme ब्रांड की वॉच की कीमत 2,999 रुपये तय की गई है।

ये भी पढ़ें- 43 inch Smart Tv: 20 हजार से कम है बजट तो मिल रहे शानदार फीचर्स वाले ये android tv मॉडल्स, जानें ऑफर्स