Realme Smartwatch Price: खरीदनी है खुद के लिए नई स्मार्ट वॉच तो आप लोगों की जानकारी के बता दें कि Realme की नई कलर डिस्प्ले और 14 स्पोर्ट्स मोड के साथ आने वाली smartwatch आज Flipkart Sale के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। याद करा दें कि पहली सेल में तो कंपनी को ग्राहकों से बढ़िया रिस्पांस मिला था।

आज Realme Watch Sale में ग्राहकों के लिए कौन-कौन से ऑफर्स होंगे, इस लेटेस्ट स्मार्ट वॉच की भारत में कीमत क्या है और क्या है इस वॉच की खूबियां हम आपको दोपहर 12 बजे सेल शुरू होने से पहले इन बातों की जानकारी देंगे।

Realme Watch Features

डिस्प्ले की बात करें तो इस लेटेस्ट वॉच में 1.4 इंच कलर डिस्प्ले (320 x 320 पिक्सल) है, इसकी पिक्सल डेनसिटी 323 पिक्सल प्रति इंच है। इसकी पिक ब्राइटनेस 380 निट्स है।

एक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर्स की अगर बात की जाए तो 14 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जैसे कि बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, एरोबिक्स, ट्रेडमिल, योग, बाइकिंग, रनिंग, टैबल टेनिस, स्पीनिंग, क्रिकेट, वॉक, फिटनेस आदि शामिल हैं।

इस रियलमी वॉच में इंटेलीजेंट एक्टिविटी ट्रैकिंग, 12 वॉच फैस अभी मिलेंगे और 100 वॉच फेस कमिंग सून हैं। वॉच में 24/7 हेल्थ असिस्टेंट और म्यूज़िक, कैमरा कंट्रोल, स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पॉपुलर थर्ड-पार्टी एप्स के स्मार्ट नोटिफिकेशन भी आपको मिलेंगे। इस वॉच में पीपीजी सेंसर, रियल टाइम स्लीप ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर, स्टैप ट्रैकर आदि भी फीचर्स भी मिलेंगे। smartwatch को IP68 सर्टिफिकेशन प्राप्त है। 24/7 हेल्थ असिस्टेंट की बात की जाए तो यह रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सीज़न मॉनिटरिंग (SpO2) से लैस है।

Flipkart Offers

Axis Bank बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 334 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक है।

 

Realme Watch Features
Realme Watch Features: जानें, Realme Watch Price के बारे में (फोटो- फ्लिपकार्ट)

Realme Watch Price in India

ग्राहक वॉच को रियलमी की वेबसाइट और Flipkart से खरीद सकेंगे। सेल आज दोपहर 12 बजे होगी। रियलमी वॉच के चार कलर वेरिएंट हैं, ब्लैक, रेड, ग्रीन और ब्लू। रियलमी वॉच की कीमत 3999 रुपये है।

LPG Gas Booking: WhatsApp से चुटकियों में बुक होगा रसोई गैस सिलेंडर, ये है नंबर, तरीका है बहुत ही आसान

Samsung Galaxy M11, Galaxy M01: इन बजट स्मार्टफोन्स की सेल आज, मिलेंगे ढेरों ऑफर्स, ये हैं खास फीचर्स