Realme 31 मार्च को एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जो एक किफायती 5G फोन होगा। इस फोन का नाम होगा। इस फोन का संबंधित पोस्टर वीबो पर सामने आ गया है, जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की जानकारी सामने आई है। अब इसकी लाइव इमेज सामने आई है।

Realme के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी और 90Hz की रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले मिलेगा, जो फोन के व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। साथ ही कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि इसमें 256जीबी का एसडी कार्ड भी लगाने की विकल्प मिलेगा। बताते चलें कि रियलमी लगातार सस्ते 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इन्हें भी पढ़ेंः व्हाट्सऐप ला रहा है नए फीचर्स, समय की करेंगे बचत

Realme V13 का डिजाइन

पोस्टर के मुताबिक, यह स्मार्टफोन पंच होल डिजाइन के साथ आएगा, जो सेल्फी कैमरा के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पोस्टर देखने से पता चलता है कि इस फोन के किनारों पर पतले बेजेल मिलेंगे, जबकि नीचे की तरफ का बेजेल थोड़ा मोटा होगा। बैक पैनल की बात करें तो इसमें स्क्वेयर शेप में कैमरा मॉड्यूल होगा।

Realme के अपमिंग फोन की कीमत

रियलमी वी 13 में 8जीबी रैम और ज्यादा स्टोरेज का विकल्प मिलेगा, जिसकी कीमत लगभग 275 डॉलर होगी, जो भारत में करीब 19000 रुपये होगी। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें सेल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह पर की जाएगी। इन्हें भी पढ़ेंः रिलायंस दे रहा है 7 रुपये में 2जीबी इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉल 

रियलमी वी 13 का प्रोसेसर

पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन रियलमी वी 5 और रियमी क्यू2 से काफी मिलते-जुलते होंगे, लेकिन इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।