Realme TV Launch Today, Realme Smart TV: Oppo का सब-ब्रांड रियलमी आज रियलमी टीवी के अलावा Realme Watch और Realme Buds Air Neo को भी भारत में लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले आइए आपको रियलमी टीवी के अब तक कंफर्म हुए कुछ प्रमुख फीचर्स की विस्तार से जानकारी देते हैं, साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आप घर बैठे लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख पाएंगे।
Realme TV Launch Live Streaming
यदि आप भी घर बैठे रियलमी टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो बता दें कि इवेंट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा और इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Realme इंडिया के आधिकारिक YouTube चैनल पर होगी।
ई-कॉमर्स साइट Flipkart और रियलमी की आधिकारिक साइट रियलमी डॉट कॉम पर Realme TV से जुड़े कुछ प्रमुख फीचर्स कंफर्म किए गए हैं। फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट पर रियलमी टीवी के लिए अलग से एक पेज़ बनाया गया है जिसपर रियलमी टीवी से जुड़ी यह अहम जानकारियां सामने आई हैं।
Realme Smart TV Specifications
लिस्टिंग से पता चला है कि इसे रियलमी स्मार्ट टीवी नाम से जाना जाएगा और यह प्रीमियम बेजल-लेस डिज़ाइन के साथ आएगा। स्मार्ट टीवी में क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन होगा जो स्टनिंग विजुअल दिखाएगा।
ऑडियो की बात करें तो इस Realme TV में चार स्पीकर सिस्टम के साथ 24 वॉट का आउटपुट मिलेगा। साथ ही इसमें डॉल्बी ऑडियो फीचर भी दिया गया है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Realme ब्रांड के इस पहले टीवी में 64 बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-470 एमपी3 जीपीयू होगा।
इसके अलावा रियलमी टीवी में 400 निट्स तक ब्राइटनेस, इसे लेकर दावा किया गया है कि यह औसत से 20 प्रतिशत ब्राइट होगी। यह स्मार्ट टीवी Realme Smart के साथ आएगा, यह स्मार्ट टीवी के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है।
Realme TV Price in India (उम्मीद)
याद करा दें कि कुछ समय पहले द मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्ट टीवी के तीन वेरिएंट भारत में उतारे जाने की उम्मीद है। Realme TV 32 inch मॉडल की कीमत लगभग 10,000 रुपये, Realme TV 43 inch मॉडल की कीमत 19,990 रुपये और Realme TV 55 inch मॉडल के कीमत की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
COVID-19 India Tracker Live: Corona संक्रमित मरीजों की ऐसे मिलेगी आपको आधिकारिक जानकारी