43 inch Smart Tv, Flipkart Big Billion Days Sale: आप भी यदि फेस्टिव सीज़न में घर के लिए नया एंड्रॉयड टीवी (Android Tv) खरीदने का बना प्लान बना रहे हैं तो हम आपको 21 अक्टूबर तक चलने वाली Flipkart Sale में 43 इंच वाले उन टीवी मॉडल्स के बारे में जानकारी देंगे जिन पर ग्राहकों को सबसे ज्यादा छूट मिलेगी।
Realme 43 inch Smart TV: 43 इंच वाले इस Realme Smart Tv को फ्लिपकार्ट सेल में 20 हजार से भी कम कीमत में बेचा जा रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस टीवी पर 23 प्रतिशत की छूट मिल रही है।
डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस स्मार्ट टीवी को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस Realme TV की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन, डॉल्बी ऑडियो के साथ 24 वॉट क्वाड स्पीकर्स मिलेंगे।
टीवी Netflix, Amazon Prime Video आदि अन्य ऐप्स को सपोर्ट करता है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल के साथ आता है। 2223 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी। 1499 रुपये में 3 सालों के लिए कंप्लीट टीवी प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है।
Flipkart Big Billion Days Sale: 43 inch Nokia LED TV
इस Nokia Tv पर 36% की छूट के बाद इस एंड्रॉयड टीवी को 28999 रुपये (एमआरपी 45999 रुपये) में बेचा जा रहा है। इस टीवी में 39 वॉट का साउंड आउटपुट, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, अल्ट्रा एचडी (4के) 3840 x 2160 पिक्सल, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और Disney+Hotstar जैसे ऐप्स को सपोर्ट करता है।
टीवी में एचडीआर 10, एडवांस कॉन्ट्रास्ट रेशियो, माइक्रो डिमिंग, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, ग्राफिक्स के लिए क्वाड कोर माली जीपीयू, बिल्ट-इन वाई-फाई भी है।
Flipkart Sale: 43 inch OnePlus Android TV
इस OnePlus Tv में फुल-एचडी डिस्प्ले, 93 प्रतिशत डीसीआई-पी3 कलर गेमट के साथ आएगा। टीवी में गामा इंजन, डॉल्बी ऑडियो, बेजल-लेस डिज़ाइन के साथ आता है।
इस वनप्लस स्मार्ट टीवी पर ग्राहकों को 20% की छूट मिलेगी, डिस्काउंट के बाद इस टीवी मॉडल को 23999 रुपये (एमआरपी 29,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
ऐसे पाएं एक्सट्रा डिस्काउंट
5000 और उससे ऊपर के ऑर्डर पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत की छूट (1500 रुपये तक) मिलेगी। वहीं, एसबीआई डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत की छूट (1000 रुपये तक मिलेगी)।
ये भी पढ़ें- Micromax In Series: माइक्रोमैक्स ला रही अपनी नई ‘इन’ सीरीज़, इन फीचर्स के साथ होगी लॉन्च! जानें जरूरी डिटेल्स
1250 रुपये की न्यूनतम ऑर्डर पर 125 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी है, लेकिन यह एक Paytm अकाउंट पर केवल एक ही बार वैलिड होगा।