Realme Smart TV: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने कंफर्म कर दिया है कि कंपनी अब स्मार्टफोन के बाद टीवी सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है। 2020 में कंपनी Realme TV को लॉन्च करेगी। रियलमी सीईओ Xu Qi ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी स्मार्ट टीवी पर काम कर रही है और इस साल रियलमी स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया जाएगा।

Realme के सीईओ ने बुधवार को चीन में आयोजित हुए Realme X50 5G लॉन्च इवेंट के दौरान इस बात को कंफर्म किया है। इसका मतलब रियलमी अब स्मार्ट टीवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। Realme Smart TV की मार्केट में सीधी भिड़ंत Xiaomi की पॉपुलर मी टीवी (Mi TVs) से होगी। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि स्मार्ट टीवी को भारत में कब तक उपलब्ध कराया जाएगा।

टीवी को 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात यह है कि भारत में इस सेगमेंट में Xiaomi का यूज़र बेस काफी मजबूत है। Realme को टीवी सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने और बाजार में अपने प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने के लिए कम से कम कीमत में अपने स्मार्ट टीवी को पेश करना होगा।

इसके अलावा रियलमी को अपने आगामी स्मार्ट टीवी के लिए स्मूथ कंटेंट इंटीग्रेशन डिलीवर करने के साथ मजबूत आफ्टर सेल्स सपोर्ट को भी क्रिएट करना होगा। याद करा दें कि रियलमी सीईओ माधव सेठ ने कुछ समय पहले द मोबाइल इंडियन को बताया था कि कंपनी कई इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है और इनमें से कुछ को 2020 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

जैसा कि हमने आपको बताया रियलमी ने हाल ही में Realme X50 5G को लॉन्च किया है। इसकी अहम खासियतों की बात करें तो Realme स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। रियलमी एक्स50 5जी के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारी लॉन्च कॉपी को पढ़ें।