Realme TV Price in India, Realme Smart TV: realme launch event के दौरान Realme Buds Air Neo और Realme Watch के साथ रियलमी टीवी से भी पर्दा उठा दिया गया है। रियलमी ने भारत में बजट स्मार्ट टीवी सेगमेंट में कदम रख लिया है। realme smart tv के दो मॉडल उतारे गए हैं, 32 इंच और 43 इंच। मार्केट में रियलमी टीवी की सीधी भिंड़त शाओमी (Xiaomi), वीयू (Vu) और Blaupunkt ब्रांड के स्मार्ट टीवी से होगी।

Realme TV Price List

Realme TV 32 inch मॉडल की भारत में कीत 12,999 रुपये तय की गई है। वहीं, Reame TV 43 inch मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। सेल की बात करें तो रियलमी टीवी की पहली सेल 2 जून दोपहर 12 बजे होगी।

ग्राहकRealme ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com से खरीद सकेंगे। कंपनी ने घोषणा की है यह स्मार्ट टीवी जल्द ऑफलाइन रिटेलर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme TV Specs and Price

32 inch Realme TV का रिजॉल्यूशन (1366×768 पिक्सल) है तो वहीं 43 inch Realme TV का रिजॉल्यूशन (1920×1080 पिक्सल) है। बता दें कि 32 इंच मॉडल एचडी और 43 इंच फुल-एचडी मॉडल है।

स्क्रीन साइज़ और रिजॉल्यूशन को छोड़कर दोनों ही रियलमी स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स एक समान हैं। Realme Smart TV एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इस एंड्रॉयड टीवी में गूगल प्ले स्टोर दिया गया है।

Netflix, Amazon Prime Video और YouTube जैसे ऐप्स पहले से टीवी में प्री-इंस्टॉल मिलेंगे। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रियलमी स्मार्ट टीवी की पिक ब्राइटनेस 400 निट्स है।

रियलमी टीवी एचडीआर 10 स्टैंडर्ड तक सपोर्ट, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए टीवी में मीडियाटेक एमएसडी6683 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

ऑडियो की बात करें तो इस Realme TV में चार स्पीकर सिस्टम के साथ 24 वॉट का आउटपुट मिलेगा। स्पीकर सिस्टम दो फुल-रेंज़ ड्राइवर्स और दो ट्विट tweeters से लैस हैं। ग्राहकों को टीवी में डॉल्बी ऑडियो और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट भी मिलेगा।

Realme Watch भारत में इन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Realme Narzo 10A, Moto G8 Power Lite: 10,000 रुपये से कम में 5000 mAh बैटरी वाले दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट