Realme Smart TV, Flipkart Sale: Oppo के सब-ब्रांड Realme ने पिछले महीने भारत में अपने पहले स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है और आज रियलमी स्मार्ट टीवी की पहली सेल आयोजित होगी। बता दें कि रियलमी टीवी के दो मॉडल भारत में उतारे गए हैं, एक 32 इंच और दूसरा 43 इंच के साथ।
यदि आप भी रियलमी ब्रांड के इस smart android tv को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो बता दें कि बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर होगी। सेल शुरू होने से पहले आइए आपको Realme Smart TV की खासियतें यानी के फीचर्स, फ्लिपकार्ट ऑफर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Realme Smart TV Features
32 inch Realme TV का रिजॉल्यूशन (1366×768 पिक्सल) है तो वहीं 43 inch Realme TV का रिजॉल्यूशन (1920×1080 पिक्सल) है। बता दें कि 32 इंच मॉडल एचडी और 43 इंच फुल-एचडी मॉडल है।
स्क्रीन साइज़ और रिजॉल्यूशन को छोड़कर दोनों ही रियलमी स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स एक समान हैं। Realme Smart TV एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इस एंड्रॉयड टीवी में गूगल प्ले स्टोर दिया गया है।
रियलमी टीवी एचडीआर 10 स्टैंडर्ड तक सपोर्ट, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए टीवी में मीडियाटेक एमएसडी6683 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
Netflix, Amazon Prime Video और YouTube जैसे ऐप्स पहले से टीवी में प्री-इंस्टॉल मिलेंगे। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रियलमी स्मार्ट टीवी की पिक ब्राइटनेस 400 निट्स है।
ऑडियो की बात करें तो इस Realme TV में चार स्पीकर सिस्टम के साथ 24 वॉट का आउटपुट मिलेगा। स्पीकर सिस्टम दो फुल-रेंज़ ड्राइवर्स और दो ट्विट tweeters से लैस हैं। ग्राहकों को टीवी में डॉल्बी ऑडियो और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट भी मिलेगा।
Realme Led TV 43 inch Price in India, Realme Smart Tv 32 inch Price
रियलमी टीवी 32 inch मॉडल की भारत में कीत 12,999 रुपये तय की गई है। वहीं, Reame TV 43 inch मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। सेल की बात करें तो रियलमी टीवी की पहली सेल दोपहर 12 बजे Flipkart और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।
Flipkart Offers
रियलमी स्मार्ट टीवी के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट है।

इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा है। स्मार्ट टीवी खरीदने पर Youtube Premium का 6 महीने का फ्री ट्रायल भी मिलेगा।
बाबा रामदेव ने चीनी ऐप को मोबाइल से डिलीट करने को बताया राष्ट्रसेवा, लोग करने लगे ट्रोल