स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपने दो शानदार फोन मोबाइल बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने Realme Q5 और Realme Q5 Pro को स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैट्री के साथ पेश किया है। इन फोन में फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही 6.6 इंच का एलसीडीए डिस्‍प्‍ले और 6.62 इंच का ई4 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

Realme Q5 और Realme Q5 Pro आउट ऑफ द बॉक्स Android 12-आधारित Realme UI 3.0 पर चलते हैं। ये दोनों डिवाइस ग्लेशियर चॉपिंग वेव्स (ट्रांसलेटेड), फैंटम और रेसिंग डस्क जैसे कलर वेरिएंट के साथ आता है।

Realme Q5, Realme Q5 Pro कीमत
Q5 और Q5 Pro दो वेरिएंट के साथ आता है। Q5 के 6GB + 128GB के लिए चीन में कीमत CNY 1,399 (करीब 16,600 रुपये) से शुरू होती है, जबकि 8GB + 128GB की कीमत CNY 1,599 (करीब 18,900 रुपये) है। वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 1,799 (लगभग 21,200 रुपये) है।

Realme Q5 Pro की कीमत 6GB + 128GB के लिए CNY 1,799 (करीब 21,200 रुपये), 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (करीब 23,700 रुपये) है। इसके अलावा 8GB + 256GB के लिए कीमत CNY 2,199 (करीब 26,000 रुपये) है।

Realme Q5 स्पेसिफिकेशंस
यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.6-इंच फुल-एचडी + एलसीडी डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है, साथ ही 8GB तक रैम है। कैमरे में 50MP+2MP+2MP ट्रिपल सेटअप दिया गया है। सेल्‍फी के लिए 16MP कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.1, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। यह 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैट्री दी गई है।

Realme Q5 Pro स्‍पेसिफिकेशन
यह 6.62 इंच के फुल-एचडी+ E4 एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। Realme Q5 Pro एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। कैमरे में 64MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्‍फी के लिए 16MP कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी में दोनों डिवाइस में समान फीचर्स हैं। यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैट्री के साथ चलता है।