Motorola ने हाल ही में भारत में अपना नया टैबलेट Moto Tab G62 लॉन्च किया है। अगर आप भी ऐंड्रॉयड टैबलेट लेने की सोच रहे हैं तो मार्केट में मोटोरोला का यह नया ऑप्शन आ गया है। इस लैपटॉप को किफायती दाम में बड़ी बैटरी और डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। मोटो टैब जी62 को बाजार में पहले से मौजूद Realme Pad से कड़ी टक्कर मिलेगी। लगभग एक प्राइस सेगमेंट में आने वाले ओरिजिनल रियलमी पैड और मोटो टैब जी62 में कौन है ज्यादा बेहतर? करते हैं इनके स्पेसिफिकेशन्स की तुलना…

Realme Pad vs Moto Tab G62 Display

रियलमी पैड में 10.4 इंच फुलएचडी+ 1200 x 2000 पिक्सल रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। वहीं मोटोरोला टैब जी62 में 10.6 इंच स्क्रीन है जो फुलएचडी+ 1200 x 2000 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। दोनों ही डिवाइस में फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक फीचर नहीं है। इन दोनों टैब में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।

Realme Pad vs Moto Tab G62 Specifications, Software

मोटो टैब जी62 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया जो 6nm प्रोडक्शन पर बेस्ड है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है। मोटोरोला टैबलेट 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। मोटो के इस टैबलेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है।

वहीं रियलमी पैड में मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट है जो 12nm प्रोडक्शन पर बेस्ट है। इस टैब में ग्राफिक्स के लिए माली G52 MC2 GPU मिलता है। रियलमी का टैबलेट 3 जीबी व 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रियलमी पैड ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है।

Realme Pad vs Moto Tab G62 Camera

रियलमी पैड और मोटोरोला मोटो टैब जी62 में कैमरा स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे हैं। रियलमी पैड में 8 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं मोटो टैब जी62 में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट व 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलता है।

Realme Pad vs Moto Tab G62 Battery

रियलमी पैड में 7100mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह टैबलेट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है। रियलमी के इस टैबलेट में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। रियलमी पैड टैबलेट का डाइमेंशन 246.1 x 155.9 x 6.9 मिलीमीटर और वज़न 440 ग्राम है।

वहीं मोटोरोला मोटो टैब जी62 को पावर देने के लिए 7700mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। मोटो का यह टैब वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटोरोला के टैब का डाइमेंशन 251.2 x 158.8 x 7.5 मिलीमीटर और वज़न 465 ग्राम है।