Realme Narzo 80 Pro 5G Launched: रियलमी ने वादे के मुताबिक, भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी लॉन्च कर दिया है। Realme Narzo 80 Pro 5G कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है। नए रियलमी हैंडसेट में 6.7 इंच फुलएचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर और 12GB तक इनबिल्ट रैम और 14GB तक वर्चुअल रैम फीचर्स दिए गए हैं। जानें रियलमी के इस लेटेस्ट फोन में क्या-कुछ है खास? कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
Realme NARZO 80 Pro 5G specifications
रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 2500 हर्ट्ज़ तक इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 4nm प्रोसेसर और Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है।
रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। हैंडसेट में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड realme UI 6.0 दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Realme NARZO 80 Pro 5G में अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50MP प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और Hi-Res Audio फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी (MIL-STD 810H) और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंट (IP66+IP68+IP69) रेटिंग मिलती है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.75×74.92×7.55mm और वजन 179 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए नार्ज़ो 80 प्रो 5जी में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme NARZO 80 Pro 5G Price
रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 21,499 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 23,499 रुपये है। डिवाइस को नाइट्रो औरेंज, रेसिंग ग्रीन और स्पीड सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
रियलमी के इस फोन को आज शाम 6 बजे से अर्ली बर्ड सेल में ओपन सेल में बेचा जाएगा। फोन पर 2000 रुपये डिस्काउंट भी मिलेगा। कंपनी ने रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी स्मार्टफोन की खरीद पर छात्रों को 1299 रुपये के एक्सक्लूसिव बेनेफिट मिलने की भी पुष्टि की है।