Realme भारत में अपनी नार्ज़ो 60 सीरीज स्मार्टफोन के लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी देश में Realme Narzo 60 Series के तहत कई फोन पेश कर सकती है। रियलमी की इस सीरीज में स्टैंडर्ड Narzo 60, Narzo 60 Pro, Narzo 60i, Narzo 60 Prime जैसे बजट फोन पेश कर सकती है। अब पता चला है कि भारत में रियलमी जल्द Pro वेरियंट लॉन्च कर सकती है। अब कंपनी ने यह पुष्टि कर दी है कि Narzo 60 series को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा।
अब Realme ने ऐमजॉन इंडिया ने लॉन्च से पहले Narzo 60 Series की लॉन्च डेट से पहले Amazon India पर एक नया टीजर जारी किया है। आने वाली नार्ज़ो सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। टीजर इमेज से पता चला है कि फोन में डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट मिलेगा। रियलमी ने अभी तक फोन के नाम की पुष्टि नहीं की है और हैंडसेट में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी।
Realme Narzo 60 Pro कंपनी की नई सीरीज में लॉन्च होने वाले फोन में से एक है। रियलमी नार्ज़ो 60 प्रो 5जी कंपनी के Realme 11 Pro का रीब्रैंडेड वर्जन है। रियलमी ने फिलहाल किसी डिटेल की पुष्टि नहीं है। जानें Realme Narzo 60 Pro में कौन से स्पेसिफिकेशन्स मिलने की उम्मीद है।
Reame Narzo 60 Pro Specifications
रियलमी नार्ज़ो 60 प्रो 5G में कर्व्ड एज के साथ OLED डिस्प्ले मिलेगी। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आएगी। हैंडसेट में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगी। दावा किया जा रहा है कि स्क्रीन 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगी और इसमें डिस्प्ले पर होल-पंच मिलता है।
रियलमी के आने वाले स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। फोन को 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने की खबर है।
Narzo 60 Pro 5G में 100 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आ सकता है। इसके अलावा हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर भी होगा। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आ सकता है। हैंडसेट को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ड्यूल-स्पीकर सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा।