Reame Narzo 60 Pro Launched: रियलमी ने भारत में गुरुवार (6 जुलाई 2023) को अपनी Narzo 60 Series के नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए। वादे के मुताबिक, कंपनी ने इस सीरीज में Realme Narzo 60 Pro और Narzo 60 स्मार्टफोन पेश किए हैं। बात करें प्रीमियम नार्जो 60 प्रो की तो इस हैंडसेट में 100MP प्राइमरी रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और 12 GB इनबिल्ट रैम के साथ 12GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। जानें Realme के इस नए स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Realme narzo 60 Pro स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी नार्जो 60 प्रो में 6.7 इंच (2412×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 950 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। Realme narzo 60 Pro में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 MC4 GPU है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी और 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।

Reame Narzo 60 Pro स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.75, OIS के साथ 100 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमर दिया गया है। इसके अलावा फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर भी दिया गया है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस और Hi-Res ऑडियो जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 161.6×73.9×8.2mm और वज़न करीब 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए नार्जो 60 प्रो 5जी में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। फोन को पावर देने के लिए 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme Narzo 60 Pro 5G कीमत

रियलमी नार्जो 60 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 23,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 26,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 1टीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट का दाम 29,999 रुपये है।

रियलमी का यह फोन 15 जुलाई से ऐमजॉन इंडिया और रियलमी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट के लिए आज (6 जुलाई 2023) से प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।

बात करें लॉन्च ऑफर्स की तो ICICI बैंक और SBI कार्ड के जरिए फोन पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। फोन को प्री-बुक करने पर 1500 रुपये तक डिस्काउंट और अतिरिक्त 6 महीने की वारंटी भी कंपनी ऑफर कर रही है।