भारत में हाल ही में लॉन्‍च हुए Realme Narzo 50 की पहली सेल शुरु हो रही है। यह आज यानी तीन मार्च दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्‍ध हेगा। इसे Amazon से कम कीमत पर यह फोन खरीदा जा सकता है। Realme का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 SoC पर चलता है और इसमें 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

Realme Narzo 50 फोन आपको 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट देता है। Realme Narzo 50 में रैम विस्‍तार की सुविधा दी जाती है, जिसे आप 11GB तक बढ़ाया जा सकता है, यह 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है। यह फोन Android 11 पर संचालित है, जिसपर Realme UI 2.0 रखा गया है। Realme Narzo 50 Amazon के माध्यम से और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Realme Narzo 50 की कीमत
Realme Narzo 50 रुपये की कीमत पर आएगा। बेस 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 12,999, जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,449 रुपये दी गई है। हैंडसेट स्पीड ब्लैक और स्पीड ब्लू रंगों में उपलब्ध है।

क्‍या है आकर्षक ऑफर्स
Realme Narzo 50 स्‍मार्टफोन पर दो आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 6GB + 128GB स्‍टोरेज मॉडल वाले फोन को आप 1000 रुपये का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर दिया जा रहा है। वहीं एक्‍सचेंज ऑफर्स भी आपके लिए मौजूद है, यहां 12,600 रुपये की छूट मिल सकती है।

रियलमी नार्ज़ो 50 की खासियत
Realme Narzo 50 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP कैमरा, 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। हैंडसेट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। कनेक्‍टविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं।