Realme अपनी नार्जो सीरीज का एक और एंड्रॉयड स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम रियलमी नार्जो 30 हो सकता है। दरअसल, कंपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक सर्वे कर रही है। इस सर्वे में यूजर्स से रिटेल बॉक्स को लेकर सुझाव मांगे जा रहे हैं। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि यह मोबाइल फोन जल्द दस्तक दे सकता है।

रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर रिटेल बॉक्स के छह डिजाइन के विकल्प दिखाए गए हैं, जिन पर यूजर्स को वोट करने को कहा है। ये बॉक्स नारजो के प्राइमरी थीम कलर ब्लू पर आधारित हैं। इन बॉक्स में से जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे अपकमिंग Realme narzo 30 के रिटेल बॉक्स में वही डिजाइन दिया जाएगा। Realme Narzo 30 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्चिंग को लेकर कहा जा रहा है कि यह मोबाइल फोन मार्च महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

हाल ही में कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन रियलमी एक्स7 और रियलमी एक्स7 प्रो को लॉन्च किया है और कहा जा रहा था कि कंपनी इन फोन के बाद रियलमी नार्जो के अपकमिंग स्मार्टफोन Realme narzo 30 पर फोकस करेगी।

Realme X7 Pro के स्पेसिफिकेशन
रियलमी एक्स7 प्रो एक 5G में 6.55 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और टॉप लेफ्ट में पंच होल मिलेगा। सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो F/1.8 अपर्चर से साथ आता है। साथ ही सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल है जबकि अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल का हैं। रियलमी एक्स 7 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000+ चिपसेट के साथ 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यह फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।

Realme X7 के स्पेसिफिकेशन
रियलमी एक्स7 में 6.4 इंच का 60हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 6जीबी/8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है, जबकि बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। बैक पैनल पर प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 50वाट के सुपर डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।