Realme ने 2023 में चीन में अपना GT Neo 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। ग्लोबल मार्केट में इस फोन को 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme GT 3 5G नाम से उपलब्ध कराया गया था। अभी तक भारत में रियलमी ने इस प्रीमियम स्मार्टफोन के लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन अब लगता है कि कंपनी नई GT Neo 5 Series पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स में पता चला है कि जीटी नियो 5 प्रो चीन में प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च हो सकता है। ग्लोबल मार्केट में डिवाइस को GT 3 Pro नाम से लाया जा सकता है। रियलमी के इस चर्चित फोन के स्पेसिफिकेशन्स अब ऑनलाइन लीक हुए हैं। जानें इसके बारे में…
Realme GT Neo 5 Pro Leaked Specifications
रियलमी जीटी नियो 5 प्रो आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाला सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। अब फोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं। टिप्स्टरDigital Chat Station ने आने वाले रियलमी स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। टिप्स्टर का कहना है कि फोन में 6.74 इंच OLED डिस्प्ले मिलेगी जो 1.5K रेजॉलूशन (2772 x 1240 पिक्सल) के साथ आएगी। रियलमी के इस फोन में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलने की खबर है।
टिप्स्टर ने जीटी नियो 5 प्रो के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स भी पोस्ट किए हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। हैंडसेट में रियर पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलेगा। फोन के दूसरे सेंसर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। आने वाले GT Neo 5 Pro में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। बता दें कि रियलमी का यह पहला फोन है जो क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आएगा। हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम होने की खबर है।
लीक स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक, फोन में 5200mAh की बैटरी दी जाएगी जो 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। डिवाइस को 100W चार्जिंग वेरियंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
उम्मीद है कि रियलमी जीटी नियो 5 प्रो को ऐंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसके ऊपर Realme UI 4.0 स्किन मिलेगी। फोन की डिजाइन के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, Digital Chat Station का दावा है कि फोन में रियर पर जीटी नियो 5 की तरह एक ट्रांसपेरेंट हिस्सा मिलेगा।
गौर करने वाली बात है कि रियलमी ने अभी तक डिवाइस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।