Realme जल्द GT Neo ब्रैंडिंग के तहत अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आने वाले हैंडसेट को Realme GT Neo 4 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन के बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि आने वाले रियलमी फोन में अगला हाई-परफॉर्मेंस फ्लैगशिप प्रोसेसर हो सकता है।
रियलमी जीटी नियो 4 के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को वीबो पर जाने-माने टिप्स्टर ने लीक किए हैं। टिप्स्टर ने डिवाइस के नाम का खुलासा नहीं किया है। खबरों के मुताबिक जीटी नियो 4 में आने वाले OnePlus Ace 2 वाले ही स्पेसिफिकेशन्स होंगे। आपको बताते हैं इन दोनों फोन में मिलने वाले वाले स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
Realme GT Neo 4 Leaked Specifications
जाने-माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स पोस्ट किए हैं। वीबो पर पोस्ट की गई तस्वीर में टिप्स्टर ने यह जिक्र नहीं किया है कि ये स्पेसिफिकेशन्स किस डिवाइस के हैं। लेकिन ऐसी खबरें हैं कि ये स्पेसिफिकेश्स रेडमी के60 के प्रतिद्वन्दी फोन के हैं। ये फोन रियलमी जीटी नियो 4 या वनप्लस ऐस 2 हो सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन में डिजाइन को छोड़कर बाकी सभी फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे होने की उम्मीद है।
टिप्स्टर के मुताबिक, रियलमी जीटी नियो 4/वनप्लस ऐस 2 स्मार्टफोन में 6.7 इंच ओलेड डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में 1.5K रेजॉलूशन या 2772 x 1440 पिक्सल डिस्प्ले मिलेगी।
रियलमी और वनप्लस के स्मार्टफोन में पिछले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। बता दें कि स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर को नवंबर में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी जीटी नियो 4 और वनप्लस ऐस 2 हैंडसेट को 5000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इन डिवाइस के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी जानकारी मिली है। रियलमी जीटी नियो 4 और वनप्लस ऐस 2 में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर हो सकते हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 ओएस बेस्ड कस्टम UI मिलने की उम्मीद है।