Huawei ने अपना नया टैबलेट मेटपैड सी7 लॉन्च किया गया है। Huawei Matepad C7 एक बिजनेस-फोकस्ड टैबलेट है। हुवावे मेटपैड में बड़ी स्क्रीन दी गई है। इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज और स्टायलस सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें हुवावे के इस टैबलेट की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ…
Huawei MatePad C7 specifications
हुवावे मेटपैड सी7 में 10.95 इंच आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है। डिस्प्ले के चारों तरफ पतले बेज़ल मिलते हैं। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और इसका रेजॉलूशन 2560 x 1600 पिक्सल है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनिटी 275 पीपीआई है।
डिवाइस HarmonyOS 2 के साथ आता है और 2nd जेनरेशन हुवावे M-पेंसिल सपोर्ट करती है। डिवाइस में हुवावे स्मार्टफोन से फाइल ट्रांसफर, स्क्रीन मिररिंग, एक्सटेंडेड डिस्प्ले और स्पिलिट स्क्रीन सपोर्ट मिलता है।
हुवावे के इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है। टैबलेट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हुवावे मेटपैड सी7 को पावर देने के लिए 7250mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
हुवावे मेटपैड सी7 में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। इस टैबलेट में फेस अनलॉक, क्वाड स्पीकर्स, Histen 7.0 ऑडियो सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टैबलेट का डाइमेंशन 253.8 x 165.3 x 7.25 मिलीमीटर है और इसका डाइमेंशन 485 ग्राम है।
Huawei MatePad C7 price
हुवावे मेटपैड सी7 टैबलेट की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस बिजनेस टैबलेट की बिक्री जल्द जापान में शुरू होने की उम्मीद है। यह टैबलेट मैट ग्रै कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।