Realme GT Neo 3 के पूरी डिटेल से पर्दा उठ चुका है, क्‍योंकि इस फोन को चीन में लॉन्‍च कर दिया गया है। Realme GT Neo 3 स्‍मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और मिडियाटेक डाइमेंशन 8100 5G SoC द्वारा संचालित है। इस स्‍मार्टफोन को दो अलग-अलग बैटरी विकल्‍प दिए जाते हैं। 80W व 150W का फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है।

इस फोन की खासियत की बात करें तो यह 12GB तक रैम क्षमता के साथ ही 256GB का स्टोरेज प्रदान करता है। इसमें ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। फोन में ‘डायमंड आइस कोर कूलिंग प्लस’ फीचर है जो 39,606 मिमी वर्ग के कुल ताप का सहन कर सकता है और साथ ही 4,129 मिमी वर्ग 3 डी टेम्पर्ड वाष्प का शीतलन देता है।

रियलमी जीटी नियो 3 की कीमत
Realme GT Neo 3 की कीमत 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 24,000 रुपये) रखी गई है। फोन 8GB + 256GB के वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 27,500 रुपये) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB + 256GB के लिए CNY 2,599 (लगभग 31,200 रुपये) है।

वहीं Realme GT Neo 3 के 150W वेरिएंट के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 2,799 (लगभग 33,600 रुपये) है। हैंडसेट साइक्लोनस ब्लैक, सिल्वरस्टोन और ले मैंस (अनुवादित) रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। उम्‍मीद है कि इसे जल्‍द ही भारत में पेश किया जा सकता है।

बता दें कि Realme GT Neo 2 को भारत में पिछले साल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के लिए 31,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 35,999 रुपये रखा गया था।

स्पेसिफिकेशंस
यह फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है, जिसके शीर्ष पर रियलमी यूआई 3.0 है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का 2K डिस्प्ले HDR10+ और DC डिमिंग सपोर्ट के साथ 1,000Hz टच सैंपलिंग रेट के सााथ आता है। हुड के तहत, Realme GT Neo 3 में MediaTek डाइमेंशन 8100 5G SoC, 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्‍टोरेज उपलब्‍ध है।

कैमरा
इस फोन का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर सेटअप के साथ दिया गया है। कैमरा OIS और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर दे रहा है। इसमें 119-डिग्री क्षेत्र और मैक्रो शूटर के साथ एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है।

कनेक्टिविटी
इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTe, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

दो बैटरी विकल्‍प
Realme GT Neo 3 में दो बैटरी विकल्‍प मिलते हैं, जिसमें 150W अल्ट्राडार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले वेरिएंट के लिए 5,000mAh की बैटरी दी है। 150w फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट से यह 5 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर देगा। वहीं 80W सुपर फास्ट चार्जिंग 32 मिनट में डिवाइस को पूरी तरह से चार्ज कर देती है। यह एक बेहतर गेमिंग परफॉमेंश भी देती है।