Mobile World Congress 2022 (MWC2022) में अपना प्रीमियम फोन रियलमी जीटी नियो 2 को लॉन्‍च करने के बाद अब असके अपडेट वर्जन Realme GT Neo 3 की डिटेल्‍स की जानकारी दी है। कंपनी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि इस फ्लैगशिप फोन में 150w का अल्‍ट्रा फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा और यह पहली बार MediaTek Dimensity 8100 मोबाइल प्‍लेटफॉर्म पर काम करेगा।

MediaTek डाइमेंशन 8100 SoC फोर Cortex-A78 कोर के साथ आता है जो 2.85GHz पर आधाररित है। यह चार Cortex-A55 कोर 2.0GHz पर संचालित होगा। ऊर्जा को और अधिक बढ़ाने के लिए इसके चिप में एआरएम जी610 एमसी 6 जीपीयू का भी उपयोग किया गया है। हालाकि कंपनी ने अभी इस फोन की लॉन्‍चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसे जल्‍द ही लॉन्‍च होने की बात कही जा रही है।

5 मिनट में बैटरी हो जाएगी 0 से 50 फीसद चार्ज
कंपनी ने यह भी पुष्टि की कि Realme GT Neo 3 ब्रांड के 150W अल्ट्राडार्ट चार्जिंग सपोर्ट देने वाला पहला स्‍मार्टफोन होगा। जिसे MWC 2022 में अनावरण किया जाएगा। नई चार्जिंग तकनीक स्मार्टफोन को पांच मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देगी।

यह भी हो सकती है खासियत
Realme GT Neo 3 के अन्य विवरण कंपनी की ओर से सामने नहीं आए हैं। हाल ही में एक लीक के माध्यम से कुछ जानकारियां सामने आई हैं, एक टिपस्टर के अनुसार, Realme GT Neo 3 में 6.7-इंच की 10-बिट AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगी। स्क्रीन के होल-पंच कटआउट में 16 एमपी का सेल्फी कैमरा होगा।

Realme GT Neo 3 कैमरा
जबकि रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप ओआईएस के साथ 50 एमपी सोनी आईएमएक्स766 प्राथमिक सेंसर, 8 एमपी अल्ट्रावाइड शूटर और तीसरा 2 एमपी सेंसर होगा। अतिरक्ति की बात करें तो इसमें 80W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी पैक करने की भी उम्मीद है।