भारत में स्‍मार्टफोन निर्माताओं के बीच प्रतिस्‍पर्धा लगी रहती है। इसी को लेकर अब Realme अपना स्‍मार्टफोन Redmi के हाईपर चार्जर स्‍मार्टफोन को टक्‍कर देने के लिए पेश किया है। Realme GT Neo 2 के बाद अब कंपनी Realme GT Neo 3 पेश करने जा रही है। इसके स्‍पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। कंपनी का दावा है कि यह 5 मिनट में 50 फीसद तक की बैटरी चार्ज कर देगा। इस फोन में 150W व 80w के फास्‍ट चार्जिंग सपोट के साथ 4500mAh व 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।

वहीं रेडमी हाईपर चार्जर फोन की बात करें तो शॉओमी कंपनी 17 मिनट में 100 फीसद बैटरी चार्ज का दावा करती है। Realme GT Neo 3 के सटीक लॉन्‍च डेट का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी इस महीने इस फोन को लॉन्‍च कर सकती है। Realme ने MWC 2022 में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC की सुविधा है। साथ ही यह स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर संचालित होगा। कंपनी इस फोन में कुछ आधुनिक तकनीकों को भी जोड़ सकती है।

कंपनी के CMO, Xu Qi Chase ने Weibo पर Realme GT Neo3 के पोस्टर को आधिकारिक तौर पर टीज करते हुए जानकारी दी है इसमें दो बैटरी वेरिएंट होंगे। बताया गया है कि इसमें संभवतः 80W चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000 एमएएच बैटरी क्षमता देगा और इसका वजन 188 ग्राम है।

इसके अतिरिक्त, Realme के CEO माधव सेठ ने मार्च में MWC 2022 में Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro के वैश्विक लॉन्च की पुष्टि भी की है। हालांकि, सेठ ने 2022 की पहली छमाही में जीटी नियो 3 के आने का भी संकेत दिया। बता दें कि रीयलमी जीटी नियो 2 को सितंबर 2021 में चीन में लॉन्च किया गया था। यानी कि रियलमी के इस फोन को इस महीने से सितंबर तक के महीने में कभी भी लॉन्‍च किया जा सकता है।

विशेष खासियत
स्मार्टफोन में दो बैटरी विकल्प RMX3560 और RMX3562 होने की उम्मीद है। जिसमें 150W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500 एमएएच और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दिया जा सकता है।

संभावित स्‍पेसिफिकेशन
कंपनी ने स्‍मार्टफोन के बारे में कोई अधिकारी जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक हुए डाटा के अनुसार, स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 6.7 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड स्क्रीन की उम्मीद है। इसके Android 12 पर चल सकती है। साथ ही Realme GT Neo3 तीन स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है, जिसमें 8GB+128GB, 128GB+256GB और 128GB+512GB शामिल हो सकता है।

कैमरा
कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर होगा। यह सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP के फ्रंट शूटर के साथ आ सकती है।