Realme GT 5G Price in India: Realme GT 5G को मंगलवार की शाम को लॉन्च किया गया है। रियलमी का यह लेटेस्ट फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 8जीबी/12 जीबी रैम के साथ आता है। इसमें 120hz का रिफ्रेश रेट दिया है।

Realme GT 5G specifications

रियलमी जीटी 5जी में 6.43 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और यह 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.7 प्रतिशत है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ट रियलमी यूआई 2.0 पर काम करता है। (इसे भी पढ़ेंः 7000mAh बैटरी वाला ये फोन मिल रहा है सस्ता)

रियलमी के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है, जो 12 जीबी तक रैम और 256 दीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी है, जो 65 वाट के सुपर डार्ट चार्जर के साथ आता है।

रियलमी जीटी 5जी के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जो एक Sony IMX682 सेंसर है। 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। यह फोन 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

चीनी टेक कंपनी रियलमी ने Realme TechLife Robot Vacuum cleaner को भी लॉन्च किया है, जो नया आईओटी प्रोडक्ट है। इस प्रोडक्ट का मुकालबा बाजार में पहले से मौजूद iRobot Roomba 971 और Xiaomi के Mi Robot Vacuum-Mop से होगा। इसकी कीमत यूरो 299 (लगभग 26,600 रुपये) रखी गई है।

Realme GT 5G Price

रियलमी जीटी 5जी की कीमत यूरो 449 ( लगभग 39,900 रुपये) है, जिसमें 8 जीबी रैम वाले वेरियंट मिलेगा, जबकि 12 जीबी रैम के लिए यूरो 599 ( करीब 53,200 रुपये) खर्च करने होंगे। इसकी भारत में लॉन्चिंग कब होगी, उसकी जानकारी नहीं है।