Realme GT 5 Launched: रियलमी ने चीन में अपनी GT Series का नया स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च कर दिया है। Realme GT 5 कंपनी का नया फोन है। रियलमी जीटी 5 को 1.5K रेजॉलूशन, 24GB तक रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। यह फोन 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5240mAh की बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स के साथ आता है। Realme के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व खूबियों के बारे में विस्तार से जानें…
Realme GT 5 कीमत व उपलब्धता
150W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले रियलमी जीटी 5 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 33,975 रुपये) है। जबकि इस मॉडल के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,299 चीनी युआन (करीब 37,400 रुपये) में लिया जा सकता है। वहीं 24 जीबी रैम व 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले टॉप-ऐंड मॉडल को 3,799 युआन (करीब 43,700 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले वेरियंट में 24जीबी रैम मिलती है।
डिवाइस की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो गई है और इसकी बिक्री 5 सितंबर से चीन में शुरू होगी। यह स्मार्टफोन सिल्वर और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।
Realme GT 5 स्पेसिफिकेशन्स
रिलायंस जीटी 5 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 12GB, 16GB और 24GB तक रैम ऑप्शन दिया गया है। फोन में 256GB, 512GB और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.7 प्रतिशत है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर पंच-होल दिया गया है जिस पर सेल्फी कैमरा मौजूद है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 स्किन मिलती है।
Realme GT 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए GT 5 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
रियलमी के इस डिवाइस को दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन के एक मॉडल में 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी दी गई है। जबकि दूसरे मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5240mAh की बैटरी मिलती है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। Realme के इस फोन को Whirlwind Memory Engine 2.0 सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया गया है जिसके साथ फोन में 76 ऐप्स तक बैकग्राउंड में चल सकते हैं। इस फोन में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।