Realme ने भारत में एक और स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है। Realme GT 2 प्रो को जनवरी में चीन में और MWC 2022 के दौरान दोनों डिवाइस को देखा गया था, जिसके बाद Realme GT 2 को अब भारत में शुक्रवार को पेश किया गया है। यह सबसे पतला और सस्‍ता फ्लैगशिप फोन है, जो देखने में एक शानदार लुक की पेशकश करता है।

Realme GT 2 में 120Hz AMOLED डिस्‍प्‍ले, ट्रिपल रियर कैमरा और एक पेपर टेक मास्‍टर डिजाइन दिया गया है, जो Realme GT 2 Pro में शुरू किया गया था। यह Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर पर संचालित है। Realme GT 2 फोन का मुकाबला Xiaomi 11T Pro, iQoo 9 SE, Vivo V23 Pro 5G और Oppo Reno 7 Pro 5G के साथ होगा।

Realme GT 2 की कीमत ऑफर्स
इस फोन की भारत में कीमत 34,999 रुपये से शुरू होती है, जो बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्‍टोरेज के लिए है। जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए कीमत 38,999 रुपये है। यह पेपर ग्रीन, पेपर व्‍हाइट और स्‍टील कलर वेरिएंट के साथ आता है और यह Flipkart व Realme.com को 28 अप्रैल को खरीदा जा सकता है। Realme GT 2 पर 5,000 रुपये का कैशबैक HDFC Bank कार्ड या EMI ट्रांजैक्‍शन पर दिया जाएगा।

Realme GT 2 स्‍पेसिफिकेशन
Realme GT 2 स्‍मार्टफोन Android 12 के साथ Realme UI 3.0 के शीर्ष पर चलता है। इसमें 6.62 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्‍प्‍ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 प्रोटेक्‍शन के साथ आता है। यह फोन अक्‍टा कोर स्‍नैपड्रैगन 888 SoC पर संचालित है और इसे LPDDR5 RAM 12GB तक जोड़ा जा सकता है।

कैमरा में यह 50 मेगापिक्‍सल Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, वाइड ऐंगल कैमरा और माइक्रो शूटर कैमरा के साथ आता है। जबकि सेल्‍फी के लिए इसमें 16MP का Sony IMX471 सेल्‍फी कैमरा सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। वहीं सेंसर में एक्‍सोमीटर, एम्‍बीएंट, लाइट, जिरोसक्रॉप, मैग्‍नोमीटर और प्रोक्सिमीटी के साथ फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ 65W SuperDart फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 33 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक फोन चार्ज हो जाता है।