Realme GT 2 स्‍मार्टफोन की पहली सेल भारत में शुरू हो चुकी है। इस फोन के दोनों वेरिएंट पर 5000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। इस फ्लैगशिप फोन को पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्‍च किया गया था। यह स्‍मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC पर संचालित है। इसमें 120Hz MOLED डिस्‍प्‍ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और पेपर टेक मास्‍टर डिजाइन Realme GT 2 Pro में पहली बार दिया जा रहा है।

कीमत और कहां से खरीदें
Realme GT 2 की 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 34,999 रुपये है। इसके अलावा फोन 12GB + 256GB मॉडल के लिए कीमत 38,999 रुपये है। इस फोन को Flipkart और Realme.com से आज यानी कि 28 अप्रैल 2022 से खरीद सकते हैं। यह फोन पेपर ग्रीन, पेपर व्‍हाइट और स्‍टील ब्‍लैक कलर विकल्‍प के साथ आता है।

क्‍या दिया जा रहा ऑफर्स
इस फोन पर ऑफर की बात करें तो इसपर HDFC बैंक कार्ड का यूज कर आप 5,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। यह ऑफर EMI ट्रांजैक्‍शन वालों के लिए भी है। वहीं एक्सिस बैंक का कार्ड यूज करने पर 5 फीसद तक का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।

Realme GT 2 स्‍पेसिफिकेशन
Realme GT 2 स्‍मार्टफोन Android 12 के साथ Realme UI 3.0 पर संचालित है। यह एक स्‍पोर्ट 6.62 इंच का फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्‍सल के साथ) AMOLED डिस्‍प्‍ले देता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्‍शन दिया जाता है। यह फोन ऑक्‍टा कोर स्‍नैपड्रैगन 888 SoC पर संचालित है और 12GB LPDDR5 RAM के साथ जुड़ा है।

Realme GT 2 ट्रिपल रियर कैमरा 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, वाइड ऐंगल और माइक्रो शूटर के साथ आता है। सेल्‍फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का Sony IMX471 कैमरा फ्रंट में दिया गया है।

कनेक्टिविटी और बैट्री
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्‍लुटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल है। सेंसर ऑनबोर्ड में Realme GT 2 में एक्‍सेलेरोमीटर, एम्‍बीएंट सेंसर, जिरोस्‍कोप, मैग्‍नेमीटर और एक प्रोक्‍सिमीटर सेंसर दिया जाता है। इसके अलावा डिस्‍प्‍ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है। इसमें 5,000mAh की बैट्री के साथ 65W सुपर डार्ट फास्‍ट चार्जिंग टेक है, जिसे 100 फीसद चार्ज करने में 33 मिनट का समय लगता है।