Realme Festive Days Sale: कंपनी का वार्षिक सेल है रियलमी फेस्टिव डेज़ सेल और इस साल Realme Sale 16 अक्टूबर से शुरू होगी। 6 दिनों तक चलने वाली रियलमी सेल 21 अक्टूबर तक लाइव रहेगी। Realme ब्रांड की इस सेल में हर दिन दोपहर 12 बजे फ्लैश डील मिलेगी।

Realme Sale के दौरान फ्री शीपिंग के अलावा चुनिंदा बैंक्स के साथ डिस्काउंट ऑफर भी देगी। इतना ही नहीं, रियलमी फेस्टिव डेज़ सेल में ग्राहकों के लिए कई रियलमी स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की जाएगी। इनमें Realme C15, Realme C11 और Realme X3 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

Realme Festive Days Sale: इन स्मार्टफोन्स पर होगा डिस्काउंट

Realme C11 Price in India

रियलमी सी11 की कीमत में 500 रुपये की कटौती की जाएगी। फिलहाल इस फोन को 7499 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन सेल के दौरान इस Realme Mobile फोन को 6999 रुपये में खरीद सकेंगे।

Realme C15 Price in India

रियलमी सेल के दौरान इस रियलमी फोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की जाएगी। फिलहाल इस रियलमी मोबाइल फोन को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन सेल के दौरान इस फोन को 8999 रुपये में खरीद सकेंगे।

Realme X3 Price in India

रियलमी सेल में रियलमी एक्स3 की कीमत में 3000 रुपये की कटौती की जाएगी, फिलहाल इस स्मार्टफोन को 24999 रुपये में बेचा जाता है लेकिन सेल के दौरान ग्राहक इस मोबाइल फोन को 21999 रुपये में खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Best Meditation Apps: तंदुरुस्त जिंदगी चाहिए तो मेडिटेशन है जरूरी, ये 5 ऐप्स आएंगे काम

Realme X50 Pro Price in India

रियलमी एक्स50 प्रो पर सेल के दौरान 5000 रुपये की छूट मिलेगी। डिस्काउंट के बाद इस फोन को 36999 रुपये (एमआरपी 41999 रुपये) में बेचा जाएगा।

ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अलावा Realme Buds Wireless, Realme Buds Classic, Realme Buds Air Neo, Realme Buds Q और Realme Watch पर भी सेल में छूट मिलेगी।

रियलमी बड्स एयर नियो और रियलमी वॉच पर 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद इन्हें क्रमश: 1999 रुपये और 2999 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी बड्स क्लासिक को 379 रुपये (20 रुपये का डिस्काउंट), रियलमी बड्स वायरलेस को 1499 रुपये (300 रुपये के डिस्काउंट) और रियलमी बड्स क्यू (500 रुपये के डिस्काउंट) को 1499 रुपये में बेचा जाएगा।