Realme Days Sale: आप भी अगर नया Smartphone खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर Realme Sale चल रही है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सेल 30 नवंबर तक लाइव है। गौर करने वाली बात यह है कि ये रियलमी की Black Friday sale नहीं है।

Realme Days sale: ऐसे पाएं Cashback

अगर आप खरीदी करते हुए Paytm के जरिए भुगतान करते हैं तो 500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा, लेकिन यह ऑफर केवल तभी मिलेगा जब आप साइट पर जाकर कम से कम 2000 रुपये की खरीदारी करते हैं। इसके अलावा Freecharge से भुगतान पर 75 रुपये की छूट है।

Realme Days sale: सेल में कई मोबाइल्स पर है छूट (फोटो- रियलमी)

Realme X3 Price in India

सेल के दौरान रियलमी एक्स3 का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3000 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। सेल में इस मॉडल को 25999 रुपये के बजाय 22,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

Realme X3 SuperZoom Price in India

रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम को 4000 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है, इस Realme Phone के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये के बजाय 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

वहीं, Realme X3 SuperZoom के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 32,999 रुपये के बजाय 28,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। दोनों ही फोन इस कीमत में आपFlipkart से भी खरीद सकते हैं, फ्लिपकार्ट पर 14,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।

एक्स 3 और एक्स3 सुपरज़ूम दोनों ही Realme Mobiles में क्वालकॉम फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है।

Realme 6 Price in India

रियलमी 6 के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1000 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। 6 जीबी रैम मॉडल को 14,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये में तो वहीं 8 जीबी रैम मॉडल को 16,999 रुपये के बजाय 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Realme 6 में ग्राहकों को 90 हर्ट्ज़ का डिस्प्ले, 64MP एआई क्वाड-रियर कैमरा सेटअप, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर मिलेगा।

Realme 6i Price in India

रियलमी 6आई के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर भी 1000 रुपये की छूट मिल रही है। डिस्काउंट के बाद इस रियलमी स्मार्टफोन को 13,999 रुपये के बजाय 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme C3 Price in India

रियलमी सी3 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये के बजाय ग्राहक 7,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Upcoming Smartphones: भारत में इस दिन लॉन्च होगा Vivo V20 Pro, जानें क्या होगा इसमें खास

Realme X50 Pro Price in India

इस रियलमी फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 41,999 रुपये के बजाय 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme Days sale: सेल में Realme X50 Pro समेत कई मोबाइल्स पर है छूट (फोटो- रियलमी)

Realme Narzo 20 Pro Price in India

रियलमी नार्जो 20 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर भी 1000 रुपये की छूट मिल रही है। डिस्काउंट के बाद Narzo 20 Pro को 14,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं।